Hindi

Mithali Raj की तरह लगेंगी क्लासिक, ट्राई करें 6 साड़ी डिजाइंस

Hindi

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन रह चुकी मिताली राज मल्टीकलर शिफॉन की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी छोटे-बड़े इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

मिताली राज गोल्डन कलर की शिल्क साड़ी में ट्रेडिशनल और गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी का पल्लू ब्लू रखकर कॉन्ट्रास्ट क्रिएट किया गया है। इस तरह की साड़ी 2000 रु. में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन प्योर सिल्क साड़ी

ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ मिताली ने गोल्डन प्योर सिल्क साड़ी पहन रखी है। उन्होंने इस साड़ी को और इंहेंस करने के लिए पर्ल एंड कुंदन जड़ा इयररिंग्स जोड़ा है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट साड़ी

रेड साड़ी पर व्हाइट ब्लॉक काफी फ्रेश लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की साड़ी आप डेली वियर या फिर फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं। 1000 से 1500 रुपए में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन ब्लू साड़ी

व्हाइट और सी-ग्रीन मिक्स शिफॉन साड़ी डेली वियर में आपको स्मार्ट और एलिगेंट लुक दे सकती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्लेन या प्रिंटेड ब्लाउज आसानी से टीम-अप कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड मल्टीकलर साड़ी

मिताली की यह साड़ी भी डेली वियर के लिए परफेक्ट है। जॉर्जेट फैब्रिक में बनी इस साड़ी को आप 500-1000 रुपए में खरीद सकती हैं। इसके साथ व्हाइ, ब्लैक या ब्लू ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3 दिसंबर को मिताली राज का जन्मदिन

बता दें कि 3 दिसंबर को मिताली राज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। क्रिकेट की दुनिया में कई खिताब अपने नाम करने वाली मिताली राज को हैप्पी बर्थ डे।

Image credits: Instagram@mithaliraj

हल्के से गहरी रंगत में जमेंगी लैवेंडर कलर साड़ी, खरीदें 6 फैंसी डिजाइन

कोंकणा सेन की 7 साड़ी डिजाइन जो देंगी क्लासिक प्रोफेसर वाइब

कॉर्पोरेट क्वीन लगेंगी आप, ऑफिस में पहनें मिताली राज से 8 स्टाइलिश आउटफिट

Winter में टीचर के लिए परफेक्ट साड़ी, चुनें खादी के ये 7 डिजाइंस