Hindi

40 में दिखाएं 20 वाला चार्म! चुनें Ankita Lokhande से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

स्लीक हाई पोनीटेल ब्रेड

अंकिता लोखंडे के न्यू हेयरस्टाइल में बालों को पूरी तरह पीछे की ओर स्लीक और टाइट रखा गया है।हाई पोनीटेल में लंबी ब्रेड तैयार की गई है जो एक्ट्रेस को कम उम्र का दिखा रही है।

Image credits: Instagram/Ankita Lokhande
Hindi

कर्ल बालों में हाफ पोनीटेल

अगर आपके बाल हल्के कर्ल हैं तो अंकिता लोखंडे की तरह हाफ पोनीटेल बना साड़ी में कहर ढाएं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं गजरा

छोटे बालों को सुंदर दिखाने के लिए आप सेंटर पार्ट के बाद बन बनाकर सज सकती है। साथ में ताजे फूलों का गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

हाई पोनीटेल

अक्सर महिलाएं साड़ी के साथ हाई पोनीटेल नहीं  करती हैं। लेकिन अंकिता का लुक देखने लायक है। आप भी इस तरह का लुक रीक्रिएट करें।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

मेसी पोनीटेल

कर्ल बालों में मेसी पोनीटेल देखने में काफी फैशनेबल लगेगी। तो नया लुक रख कम उम्र का दिखें और तारीफे पाएं।

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

बालों को कलर कर करें कर्ल

बालों को कलर करके कर्ल करें और साइट पार्ट में ओपन रखें। इससे भी आपकी उम्र काफी कम दिखेगी। 

Image credits: Instagram/Ankita Lokhande

देवरानी-जेठानी भी निहारेंगी, नई दुल्हन पैरों में लगाएं ऐसी 6 मेहंदी

ग्लैम संग दिखेगा स्वैग ! ट्राई करें सपना चौधरी से सलवार सूट

Mithali Raj की तरह लगेंगी क्लासिक, ट्राई करें 6 साड़ी डिजाइंस

हल्के से गहरी रंगत में जमेंगी लैवेंडर कलर साड़ी, खरीदें 6 फैंसी डिजाइन