Mrunal Thakur के बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस, दीदी की शादी में अभी करें ट्राई
Other Lifestyle Dec 03 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लू फ्लावर ब्लाउज डिजाइस
ब्लू फ्लावर एंब्रॉयडरी ब्लाउज में मृणाल बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज आप भी अपने लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइंस
मृणाल के इस ब्लाउज में हैवी एंब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क का शानदार कॉम्बिनेशन है, जो इसे बेहद रिच और स्टेटमेंट लुक देता है। डीप नेकलाइन और मोती-फ्रिंज स्लीव्स इसे ग्लैमरस बनाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज
ब्लू कलर के सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज जरूर अपने वार्डरोब में रखें। ये साड़ी को बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज आप व्हाइट, ब्लैक या रेड साड़ी पर भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
ब्लू कलर के हॉल्टर नेक ब्लाउज को काफी यूनिक कट दिया गया है। ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए क्लीवेज पर नेट पैच जोड़ा गया है। लहंगा के लिए इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
हैवी वर्क और पर्ल फ्रिंज के साथ बना यह ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। नेकलाइन और स्लीव्स पर पर्ल फ्रिंज इसमें और भी ब्यूटी ऐड कर रहा है। लहंगा -प्लेन साड़ी के लिए परफेक्ट डिजाइन है।
Image credits: social media
Hindi
रेड सीक्विन वर्क ब्लाउज
इस ब्लाउज पर किया गया भारी सिल्वर थ्रेड एंब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क इसे रॉयल और वेडिंग-परफेक्ट लुक देता है। इसका फ्रंट-कट डिजाइन पूरे आउटफिट को बेहद मॉडर्न ट्विस्ट देता है।