मल कॉटन साड़ी मलमल के फैब्रिक से बनाई जाती है, जो बहुत कंफर्टेबल और लाइटवेट होती है। खासकर ऑफिस या बैंक में काम करने वाली महिलाओं के लिए ये साड़ी बेस्ट है।
Image credits: Instagram@lablerahulsingh
Hindi
व्हाइट प्रिंटेड मल कॉटन साड़ी
व्हाइट बेस में ब्लू कलर की प्रिंटेड मल कॉटन साड़ी आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें रेड एंड ब्लैक पोल्का डॉट का बॉर्डर नीचे दिया है। इसके साथ स्ट्राइप्स वाला पल्लू है।
Image credits: Instagram@lablerahulsingh
Hindi
टेडी प्रिंट्स कॉटन साड़ी
बैंकिंग वूमेन पर इस तरह की स्काई ब्लू कलर की साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें साइड में येलो कलर की बॉर्डर दी गई है और छोटे-छोटो टॉय प्रिंट्स है।
Image credits: Instagram@lablerahulsingh
Hindi
स्ट्राइप्स साड़ी करें ट्राई
वर्किंग वुमन पर इस तरह की स्ट्राइप्स साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती है। आप मस्टर्ड येलो और व्हाइट कलर की हॉरिजेंटल स्प्राइट वाली साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram@lablerahulsingh
Hindi
व्हाइट मल कॉटन साड़ी
बैंक में दिनभर कंफर्टेबल रहने के लिए आप व्हाइट कलर की मल कॉटन साड़ी चुन सकती हैं, जिसमें रेड कलर के फ्लोरल प्रिंट दिए हुए हैं। इसके साथ जीरो नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@house_of_handloommm
Hindi
इंडिगो प्रिंट मल कॉटन साड़ी
ब्लू और व्हाइट कलर की इंडिगो प्रिंट में मल कॉटन साड़ी बहुत ही एलिगेंट दिखती है। आप किसी भी प्लेन व्हाइट ब्लाउज के साथ इंडिगो प्रिंट ब्लू साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@neetaclothingstore
Hindi
रेड एंड व्हाइट प्रिंटेड मल कॉटन साड़ी
टोमेटो रेड कलर के बेस में आप व्हाइट कलर की छोटे-छोटे प्रिंट वाली मल कॉटन साड़ी ऑफिस या बैंक में वियर करके सबसे अलग लुक पा सकती हैं। इसके साथ सिंपल सी ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी वेयर करें।