Hindi

कॉलेज में कहेंगे सब बेबो ! विंटर में ढीली जींस पहन हो जाएं रेडी

Hindi

ढीली जींस संग पहने कुर्ती

आप प्लेन कॉलर कुर्ती के साथ ढीली जींस पहन विंटर में कॉलेज जा सकती हैं। ये लुक काफी कूल दिखता है और कंफर्ट फील होगा।

Image credits: our own
Hindi

टीशर्ट के साथ पीच जींस

आप जिस कलर की टीशर्ट पहन रही हो, उससे मिलता झुलता डेनिम जींस भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी कूल दिखेगा।

Image credits: instagram/lokhandeankita
Hindi

क्रोशिया टॉप के साथ लूज जींस

क्रोशिया फुल स्लीव टॉप के साथ लूज जींस सेलिब्रिटीज की पहली पसंद है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।

Image credits: Socail media
Hindi

प्लेन टॉप के साथ जींस

प्लेन व्हाइट टॉप के साथ लाइट ब्लू जींस पहन अपने को सजा लें। ऐसा करके भी आप खुद को सुंदर दिखा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डेनिम जैकेट संग पेयर करें जींस

आप ज्यादा ठंड में डेनिम की जैकेट के साथ भी ढीली जींस पहन सकती हैं। ये दिखने में काफी सोबर लगती है और आसानी से कर्वी गर्ल्स भी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लूज स्वेटर संग लूज स्लिट जींस

बॉटम से स्लिट जींस का फैशन भी इन दिनों खूब चल रहा है। आपको ऐसी जींस के साथ लाइट कलर लूज स्वेटर पहनना चाहिए।

Image credits: pinterest

पतलेपन पर नहीं करेगा कोई कमेंट, स्किनी गर्ल्स पहनें Dolly Singh सी साड़ियां

बैंक की मैडम के दिखेंगे ठाठ, पहनें 8 लेटेस्ट मल कॉटन साड़ी

सोने की चमक लगेगी फीकी, जब ट्राई करेंगी मिरर वर्क साड़ी डिजाइंस

फ्रेशर पार्टी में पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, अवनीत कौर सी लगेंगी Go-Glam