Hindi

Almond Nail Art: दुल्हन के हाथों को दें रॉयल लुक, ट्राई करें ये नेल्स

Hindi

कैसे होते हैं आलमंड शेप नेल्स

आलमंड शेप नेल एक्सटेंशन मीडियम लेंथ के नेल्स होते हैं, जिन्हें बादाम के आकार का डिजाइन दिया जाता है। सामने से ये थोड़े पॉइंटेड होते हैं और बहुत ही एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: Instagram@thelittleproject_
Hindi

फ्लोरल आलमंड शेप नेल आर्ट

ब्राइड्स अपने हाथों पर इस तरह की नेचुरल लाइट पिंक शेड के आलमंड शेप नेल आर्ट करवा सकती हैं, जिसमें एक फिंगर में फ्लोरल डिजाइन बना है। साथ में कुछ पर्ल और स्टोन लगे है।

Image credits: Instagram@linz_nailslux8
Hindi

रेड कलर नेट आर्ट डिजाइन

आप एक फिंगर पर पिंक और बाकी पर रेड करवा कर पूरे नेल्स को छोटे-छोटे आलमंड शेप की डिजाइन में करवा सकती हैं। इसके साथ कुछ स्टोंस की डिटेलिंग की है।

Image credits: Instagram@nails_panipat
Hindi

न्यूड शेड नेल एक्सटेंशन

अगर आप नेचुरल लुक्स चाहते हैं, तो इस तरह से न्यूड शेड आलमंड शेप नेल एक्सटेंशन करवाएं। जिसके टिप्स पर ग्लिटर किया है। इससे आपके हाथों को ग्लैमरस लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram@vesta_makeover
Hindi

गोल्डन नेल एक्सटेंशन डिजाइन

गोल्डन कलर के नेल्स भी ब्राइड्स के ऊपर बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। आप ग्लिटरी गोल्डन नेल्स के आलमंड शेप डिजाइंस को ट्राई करें, जिसमें कुछ फिंगर पर स्टोन और क्रिस्टल डिटेलिंग है।

Image credits: Instagram@glory_nails_by_arti
Hindi

नेम इनिशियल नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप सिंपल नेल एक्सटेंशन के साथ अपने पार्टनर का नाम नाखूनों पर लिखवाना चाहती हैं, तो इस तरह से आलमंड शेप व्हाइट नेल पर नाम का फर्स्ट लेटर लिखवाएं।

Image credits: Instagram@bebo_nails_hub
Hindi

लॉन्ग आलमंड शेप नेल एक्सटेंशन

अगर आपको लंबे नाखूनों का शौक है, तो आप आलमंड शेप में लॉन्ग नेल्स भी चुन सकती हैं, जिसमें ग्लिटर और एक फिंगर पर बो डिजाइन बनवाएं। 

Image credits: Instagram@elennailedit

साड़ी से ज्यादा होंगे ब्लाउज के चर्चे, बनवाएं स्लीव में ये 6 डिजाइन

New Year पर सेट करें न्यू ट्रेंड, वेस्टर्न छोड़ सूट में दिखाएं स्वैग

कॉलेज में कहेंगे सब बेबो ! विंटर में ढीली जींस संग खुद को 6 तरह से करें रेडी

पतलेपन पर नहीं करेगा कोई कमेंट, स्किनी गर्ल्स पहनें Dolly Singh सी साड़ियां