45+ एज में भी विद्या बालन की ब्यूटी देखते बनती है। आप भी उम्र से छोटा दिखना चाहती हैं तो प्रिंटेड बूटी वाली ब्लैक साड़ी मैचिंग कॉलर ब्लाउज संग पहनें। ये आपको बॉसी लक देगी।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
शिफॉन साड़ी
ऑफिस से लेकर किटी पार्टी में हुस्न के जलवे दिखाने है तो शिफॉन प्रिंट से बढ़िया साड़ी नहीं मिलेगी। ये हल्की होने के साथ सेसी लगती है। विद्या ने ब्लैक ब्लाउज चुना, आप व्हाइट पहनें।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
कलमकारी साड़ी डिजाइन
ट्रेडिशनल इवेंट के लिए क्लोसेट में विद्या बालन जैसी कलमकारी साड़ी डरूर रखें। यहां फूल-पत्ती, कमल के साथ टाइगर बना है। ये साड़ी आपको सैकड़ों की महफिल में हुस्न की मल्लिका बनाएगी।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
जॉर्जेट प्रिंट साड़ी
जॉर्जेट साड़ी डेली वियर से सिंपल ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च नहीं करना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। साथ में पोल्की स्टोन ज्वलेरी खिलेगी।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट साड़ी 45 की उम्र में 25 वाला ग्लो देगी। ये आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप हॉल्टर नेक ब्लाउज, चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल कातिल हसीना लगेंगी।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
बनारसी साड़ी
फैशनेबल बट एलीगेंट दिखना है तो बनारसी साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ब्लू कलर में साड़ी पीले रंग के कांच का चौड़ा बॉर्डर है जो इसे खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi
प्लेन साटन साड़ी
आजकल प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी विद्या बालन सा लुक रीक्रिएट हुस्न परी लगेंगी।