ऐश्वर्या शर्मा सा आईमेकअप आप आसानी से घर में कर सकती हैं जिससे छोटी आंखें भी बड़ी दिखेंगी। पूरे चेहरे के साथ ही आंखों के आसपास मॉस्चराइजर लगाएं। कंसीलर लगाकर डार्क सर्कल छिपाएं।
Image credits: AishwaryaSharma@instagram
Hindi
स्मोकी इफेक्टस आई मेकअप
पलकों पर हल्का ब्राउन, न्यूड टोन ब्लेंड किया गया है, जो स्मोकी इफेक्ट देता है लेकिन बहुत हार्श नहीं लगता। स्मज्ड सॉफ्ट लाइनर से आंखें नैचरल रूप से लिफ्टेड बड़ी दिखती हैं।
Image credits: instagram/Aishwarya Sharma
Hindi
आंखों के पास हाईलाइटर
आंखों को हाईलाइट करके दिखाना है तो ऐश्वर्या शर्मा की तरह आई मेकअप के बाद आंखों के कॉर्नर में हाईलाइटर जरूर लगाएं।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
मोटा लगाएं आईलाइनर
अगर आंखों को स्मोकी लुक नहीं दे रही हैं तो डबल कोट आईलाइनर का इस्तेमाल करें। इससे भी आंखे बड़ी दिखती हैं।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
मस्कारा से मेकअप होगा कंप्लीट
आप आंखों में मस्कारा लगाकर आईमेकअप कंप्लीट कर सकती हैं। मस्कारा से लैशेज घनी दिखती हैं। लैश कम हैं तो आर्टिफिशियल लैश का इस्तेमाल करें।