Hindi

सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर सौंदर्या शर्मा का पैडेड डीप वी नेक ब्लाउज एलीगेंट लुक देगा। इसे आप प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस क्वीन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो पैडेड ब्रालेट ब्लाउज से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। यहां क्लीवेज लाइन को ज्यादा डीप रखा है। आप चाहें तो नेट भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चोली कट पैडेड ब्लाउज

जैस्मिन स्लीव पर सौंदर्या शर्मा सा चोली कट पैडेड ब्लाउज डिजाइन सेसी लुक देगा। इसे आप स्कर्ट और लहंगा संग पहनें परफेक्ट फ्यजून क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यू नेक ब्लाउज

डीप नेक नहीं पहनना चाह रही हैं तो ब्रॉड शोल्ड पर यू नेक ब्लाउज चुनें। आजकल ऐसी डिजाइन महिलाओं को खूब पसंद आते हैं, साथ ही एलीट लुक भी देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज विद फ्रिल स्लीव

सिंपल लेकिन दिखने में भड़कीला फ्रिल स्लीव ब्लाउज सिलवाने की बजाय ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-400रू में मिल जाएगी। ये फ्लोरल और हैवी साड़ी को सेसी बनाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीवकट पैडेड ब्लाउज

बस्ट को ओवरलिफ्ट करना चाहती हैं तो स्लीवकट पैडेड ब्लाउज चुनें। ये सेसी+ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप बोल्ड डिजाइन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram- iamsoundaryasharma
Hindi

रेडीमेड स्लीवकट ब्लाउज

 थोड़ा हटकर दिखना है तो साटन या कॉटन फैब्रिक पर इस तरह का पैडेड ब्लाउज चुनें। ये बस्ट को परफेक्ट फिटिंग के साथ आउटफिट को ग्लॉरीफाई करता है। आप 350रु तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

कृति सेनन की सिस के सूट लुक्स से बढ़ाएं फैशन मीटर

छोटी आंखें भी दिखेंगी बड़ी और कजरारी! ऐश्वर्या शर्मा सा चुने आई मेकअप

45+ में दिखेंगी चटक हसीना, चुनें विद्या बालन सी क्लासी साड़ी

Almond Nail Art: दुल्हन के हाथों को दें रॉयल लुक, ट्राई करें ट्रेंडी नेल