फ्लावर प्रिंट में इस तरह डिजाइनर साड़ी भी बहुत चलन में है। साड़ी की ये डिजाइन पहनने में आरामदायक और दिखने में क्लासी और सोबर है।
कॉपर कलर की ऐसी साड़ी आजकल खूब पसंद की जा रही है, साड़ी की ये डिजाइन डबल शेड में है और इसके आंचल और बॉडर में शानदार जरी और मोती का काम हुआ है।
टिशू साड़ी की ये डिजाइन बहुत खूब है, आजकल ऐसी साड़ी बहुत ट्रेंड में है। शादी ब्याह में पहनने के लिए इस तरह की साड़ी बहुत पसंद की जाती है।
इन दिनों खड्डी जॉर्जेट में इस तरह की बनारसी साड़ी सेलेब्स के बीच बहुत फेमस है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन या फिर इंस्टाग्राम से खरीद सकते हैं।
लाल कलर की ये साड़ी बारीक सीक्वेंस के काम से तैयार की गई है। साड़ी की ये डिजाइन पूजा, पाठ या फिर शादी में पहनने के लिए शानदार है।
सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !
कृति सेनन की सिस के सूट लुक्स से बढ़ाएं फैशन मीटर
छोटी आंखें भी दिखेंगी बड़ी और कजरारी! ऐश्वर्या शर्मा सा चुने आई मेकअप
45+ में दिखेंगी चटक हसीना, चुनें विद्या बालन सी क्लासी साड़ी