Hindi

50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी

Hindi

फ्लावर प्रिंट साड़ी

फ्लावर प्रिंट में इस तरह डिजाइनर साड़ी भी बहुत चलन में है। साड़ी की ये डिजाइन पहनने में आरामदायक और दिखने में क्लासी और सोबर है।

Image credits: instagram rupali ganguly
Hindi

एंब्रॉयडेड कॉपर साड़ी

कॉपर कलर की ऐसी साड़ी आजकल खूब पसंद की जा रही है, साड़ी की ये डिजाइन डबल शेड में है और इसके आंचल और बॉडर में शानदार जरी और मोती का काम हुआ है।

Image credits: instagram rupali ganguly
Hindi

टिशू साड़ी

टिशू साड़ी की ये डिजाइन बहुत खूब है, आजकल ऐसी साड़ी बहुत ट्रेंड में है। शादी ब्याह में पहनने के लिए इस तरह की साड़ी बहुत पसंद की जाती है।

Image credits: instagram rupali ganguly
Hindi

खड्डी जॉर्जेट बनारसी साड़ी

इन दिनों खड्डी जॉर्जेट में इस तरह की बनारसी साड़ी सेलेब्स के बीच बहुत फेमस है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन या फिर इंस्टाग्राम से खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram rupali ganguly
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

लाल कलर की ये साड़ी बारीक सीक्वेंस के काम से तैयार की गई है। साड़ी की ये डिजाइन पूजा, पाठ या फिर शादी में पहनने के लिए शानदार है।

Image credits: instagram rupali ganguly

सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !

कृति सेनन की सिस के सूट लुक्स से बढ़ाएं फैशन मीटर

छोटी आंखें भी दिखेंगी बड़ी और कजरारी! ऐश्वर्या शर्मा सा चुने आई मेकअप

45+ में दिखेंगी चटक हसीना, चुनें विद्या बालन सी क्लासी साड़ी