चेकर्ड साड़ी के साथ सान्या मल्होत्रा ने गोल्डन डीप वी नेक 3/4 स्लीव ब्लाउज पहना है जो कि साड़ी के ओवरऑल लुक को चमका रहा है।
निऑन साड़ी पहन रही हैं तो बिना वर्क वाला ही ब्लाउज चुनें। मोनोक्रोम साड़ी ब्लाउज भी आपकी हाइट को बड़ा दिखाएगा।
लहंगे के साथ ही कम हाइट वाली गर्ल्स अपने ब्लाउज डिजाइन से खुद को सबसे अलग दिखा सकती हैं। आप प्लेन नेट स्लीव का ब्लाउज ट्राय करें।
डबल स्ट्रेप के सीक्वेन ब्लाउज भी दिखने में काफी फैंसी होते हैं। आपको ब्लैक साड़ी में ब्लू सीक्वेन ब्लाउज के फैंसी डिजाइन ट्राय करने चाहिए।
प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज भी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। आपको सिंपल के बजाय सोबर लुक चुनना चाहिए।
फ्लोरल साड़ी के साथ सान्या ने हॉल्टर नेकल क्रिस क्रॉस सीक्वेन ब्लाउज पेयर किया है, जो कॉकटेल पार्टी में कम हाइट वाली गर्ल्स को खूबसूरत दिखाएगा।
संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल
मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी
सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !