Hindi

छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज

Hindi

3/4 स्लीव गोल्डन ब्लाउज

चेकर्ड साड़ी के साथ सान्या मल्होत्रा ने गोल्डन डीप वी नेक 3/4 स्लीव ब्लाउज पहना है जो कि साड़ी के ओवरऑल लुक को चमका रहा है। 

Image credits: instagram/Sanya Malhotra
Hindi

निऑन हॉल्टर नेक ब्लाउज

निऑन साड़ी पहन रही हैं तो बिना वर्क वाला ही ब्लाउज चुनें। मोनोक्रोम साड़ी ब्लाउज भी आपकी हाइट को बड़ा दिखाएगा।

Image credits: facebook
Hindi

नेट फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ ही कम हाइट वाली गर्ल्स अपने ब्लाउज डिजाइन से खुद को सबसे अलग दिखा सकती हैं। आप प्लेन नेट स्लीव का ब्लाउज ट्राय करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप फुल स्लीव ब्लाउज

डबल स्ट्रेप के सीक्वेन ब्लाउज भी दिखने में काफी फैंसी होते हैं। आपको ब्लैक साड़ी में ब्लू सीक्वेन ब्लाउज  के फैंसी डिजाइन ट्राय करने चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज भी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं। आपको सिंपल के बजाय सोबर लुक चुनना चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

क्रिस क्रॉस सीक्वेन ब्लाउज

फ्लोरल साड़ी के साथ सान्या ने हॉल्टर नेकल क्रिस क्रॉस सीक्वेन ब्लाउज पेयर किया है, जो कॉकटेल पार्टी में कम हाइट वाली गर्ल्स को खूबसूरत दिखाएगा।

Image credits: facebook

संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस

50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी

सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !