Hindi

संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल

Hindi

संसद के शीतकालीन सत्र में कंगना का लुक

बीजेपी सांसद कंगना रौनत संसद के शीतकालीन सत्र में साड़ी स्टाइल किया। ब्राउन कलर की हैंडलूम की साड़ी के साथ उन्होंने लॉन्ग कोट पहना था। पोनीटेल के साथ लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी में कंगना

कंगना के शीतकालीन सत्र में एक लुक ये भी रहा। येलो सिल्क साड़ी के साथ उन्होंने सेम लॉन्ग जैकेट ले रखा था। लेकिन इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हाई हिल्स जोड़ा था। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू खादी साड़ी विद लॉन्ग जैकेट

संसद में कंगना का यह लुक भी काफी वायरल हुआ। ब्लू कलर के खादी साड़ी के साथ कंगना ने पहाड़ी लॉन्ग जैकेट जोड़ा था। साड़ी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लेदर की जूती डाली थी।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट लिनेन साड़ी में कंगना

कंगना व्हाइट बूटी वर्क लिनेन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने इस साड़ी के साथ ग्रे कलर का फुल-स्लीव ऊनी ब्लाउज स्टाइल किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कंगना का मल्टीकलर स्ट्रैप्स साड़ी लुक

सांसद बनने के बाद से कंगना का लुक पूरी तरह चेंज हो गया है। वो ज्यादातर हैंडलूम या खादी की साड़ी में दिखती हैं। मल्टीकलर स्ट्रैप्स खादी साड़ी में कंगना क्लासिक लग रही हैं।

Image credits: kanganafans67/instagram

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस

50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी

सौंदर्या शर्मा के पैडेड ब्लाउज देंगे सेसी लुक, कीमत 350रू !

कृति सेनन की सिस के सूट लुक्स से बढ़ाएं फैशन मीटर