सारा अर्जुन एक चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, लेकिन अब वो फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आ रही हैं। जिसमें उनके लुक्स कमाल लग रहे हैं।
Image credits: Instagram@saraarjunn
Hindi
टीनएज गर्ल कॉपी करें सारा अर्जुन का स्टाइल
अगर आप अपने स्कूल के फेयरवेल पार्टी में सारा अर्जुन की तरह खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@saraarjunn
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन करें ट्राई
कॉलेज फ्रेशर्स पार्टी में आप सारा अर्जुन का ये लुक कॉपी करें। उन्होंने व्हाइट कलर की सैटिन सिल्क फैब्रिक की ऑफ शोल्डर गाउन पहनी हैं, जो आगे से शॉर्ट और पीछे से लॉन्ग पैटर्न की है।
Image credits: Instagram@saraarjunn
Hindi
लॉन्ग अनारकली में लगे इंडियन डीवा
आप इंडियन अटायर कैरी करना चाहती हैं, लेकिन ज्यादा हैवी नहीं पहनना, तो सारा जैसे आप क्रीम कलर का फ्लेयर वाला प्लेन अनारकली सूट चुनें। जिसमें स्ट्रैपी पैटर्न और डीप नेकलाइन है।
Image credits: Getty
Hindi
बॉडी फिटेड गाउन करें ट्राई
सारा अर्जुन से एकदम क्लासी लुक के लिए इस तरह से बॉडी फिटेड गाउन चुनें। जिसमें नीचे प्लेयर पैटर्न दिया हुआ है। मल्टी कलर इस ग्राउन में आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: Instagram@saraarjunn
Hindi
शॉर्ट ड्रेस करें ट्राई
कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए स्कूल या कॉलेज में टीनएज गर्ल इस तरह की ब्लैक कलर में स्विफ्ट ड्रेस चुन सकती हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ बहुत ही स्टाइलिश लुक भी देगी।
Image credits: Instagram@saraarjunn
Hindi
प्लेन व्हाइट कुर्ता
सारा अर्जुन की तरह आप सिंपल लुक के लिए व्हाइट कलर का बेल स्लीव्स कुर्ता भी चुन सकती हैं। प्लेन कुर्ते में नेकलाइन में जिग-जैग पैटर्न की डोरी दी है।