Hindi

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी

Hindi

प्री-ड्रेप्ड/रेडी-टू-वियर साड़ी

शिल्पा शेट्टी ने बहुत सुंदर डीप महरून कलर की प्री ड्रेप या रेडी टू वियर साड़ी पहनी हैं। आप भी बहन की साड़ी के लिए ऐसी स्टाइलिश साड़ी कस्टमाइज करवा सकते हैं।

Image credits: instagram sukritigrover
Hindi

साड़ी वर्क एंड पैटर्न

साड़ी और ब्लाउज दोनों पर बारीक बीड्स और सीक्विन्स (Beads and Sequins) का डिटेल वर्क है, जो शिमरी लुक दे रहा है। शादी में पहनने के लिए ये साड़ी यूनिक और एलिगेंट लगेगी।

Image credits: instagram sukritigrover
Hindi

डीप-कट नेकलाइन ब्लाउज

डीप-बैक ब्लाउज की ये डिजाइन, जिसमें बीडेड टैसल्स लगी है। इसमें ऑफ-शोल्डर लुक देने के लिए बीड्स की लंबी लड़ियों को यूज किया गया है, जो बाजू पर शानदार ड्रेप बना रही हैं।

Image credits: instagram sukritigrover
Hindi

जूलरी स्टाइल

डायमंड चोकर नेकलेस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स के साथ आप अपने हाथों में बीडेड कंगन या ब्रैसलेट पहन सकती हैं। ये आपके आउटफिट के साथ मैच होगा।

Image credits: instagram sukritigrover
Hindi

ऐसे करें मोकअप

बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए स्मोकी आईज, हाईलाइटर और साड़ी के रंग से मैच करती हुई डार्क/वाइन लिपस्टिक आपको देगी शिल्पा सी ब्यूटीफुल लुक।

Image credits: instagram sukritigrover
Hindi

ओवरऑल लुक

इस साड़ी के साथ ओवरऑल लुक बात करें तो लुक बोल्ड, ग्लैमरस और हाई-फैशन है, जो किसी भी वेडिंग रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या रेड कार्पेट इवेंट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram sukritigrover

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक

धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे

छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन

संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल