Hindi

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड

Hindi

टिश्यू साड़ी

हैवी साड़ी का जमाना जा चुका है। 2025-2026 में एलिगेंट और रिच लुक देने वाली टिश्यू साड़ी खूब पसंद की जाएगी। आप भी बी टाउन हसीना दिख जाती हैं तो वॉर्डर में ये साड़ी शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन टिश्यू साड़ी

शादी-फंक्शन से पूजा पाठ तक गोल्डन टिश्यू साड़ी गॉर्जियस लुक देगी। विदआउट लेस ये साड़ी और खिल रही है। आप इसे राउंड नेक ब्लाउज और पिंक कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट टिश्यू साड़ी

चौड़े बॉर्डर वाली नेट टिश्यू साडी जीरो फिगर वाली अदाएं देने के साथ पहनने में हल्की है। इसे यंग गर्ल्स बिना किसी परेशानी के चुनें। साड़ी सोबर है इसलिए ब्लाउज हैवी रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी बॉर्डर टिश्यू साड़ी

जरी बॉर्डर बॉर्डर पर कृति सेनन की गोल्डन मिक्स येलो टिश्यू साड़ी ट्रेडिशनल के साथ रॉलिटी दी रहे है। आप इसे बेसिक से हटकर हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट संग यूनिक बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस बॉर्डर टिश्यू साड़ी

वॉर्डरोब में हल्की-फुल्की लेस पर बॉर्डर टिश्यू साड़ी भी होनी चाहिए। जिसे आप घूमने-फिरने या कहीं जाने के लिए चुनें। वैसे भी आकल ठंड है ये वेलवेट ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक टिश्यू साड़ी

हल्की टिश्यू साड़ी ग्रेसफुल+क्लासी स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो महफिल की रानी बनाने में कमी नहीं रखेगा। इसे आप जैस्मिन स्लीव ब्लाउज और इयररिंग्स संग वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क टिश्यू साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क टिश्यू साड़ी शाइनी फैब्रिक पर होती है। यहां गोटा लेस के साथ जरी-सीक्वेन का काम है। साथ में मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज और सिल्वर नेकलेस फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: instagram

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक

धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे