बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड
Other Lifestyle Dec 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
टिश्यू साड़ी
हैवी साड़ी का जमाना जा चुका है। 2025-2026 में एलिगेंट और रिच लुक देने वाली टिश्यू साड़ी खूब पसंद की जाएगी। आप भी बी टाउन हसीना दिख जाती हैं तो वॉर्डर में ये साड़ी शामिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन टिश्यू साड़ी
शादी-फंक्शन से पूजा पाठ तक गोल्डन टिश्यू साड़ी गॉर्जियस लुक देगी। विदआउट लेस ये साड़ी और खिल रही है। आप इसे राउंड नेक ब्लाउज और पिंक कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट टिश्यू साड़ी
चौड़े बॉर्डर वाली नेट टिश्यू साडी जीरो फिगर वाली अदाएं देने के साथ पहनने में हल्की है। इसे यंग गर्ल्स बिना किसी परेशानी के चुनें। साड़ी सोबर है इसलिए ब्लाउज हैवी रखें।
Image credits: instagram
Hindi
जरी बॉर्डर टिश्यू साड़ी
जरी बॉर्डर बॉर्डर पर कृति सेनन की गोल्डन मिक्स येलो टिश्यू साड़ी ट्रेडिशनल के साथ रॉलिटी दी रहे है। आप इसे बेसिक से हटकर हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट संग यूनिक बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेस बॉर्डर टिश्यू साड़ी
वॉर्डरोब में हल्की-फुल्की लेस पर बॉर्डर टिश्यू साड़ी भी होनी चाहिए। जिसे आप घूमने-फिरने या कहीं जाने के लिए चुनें। वैसे भी आकल ठंड है ये वेलवेट ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक टिश्यू साड़ी
हल्की टिश्यू साड़ी ग्रेसफुल+क्लासी स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो महफिल की रानी बनाने में कमी नहीं रखेगा। इसे आप जैस्मिन स्लीव ब्लाउज और इयररिंग्स संग वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा सिल्क टिश्यू साड़ी
ऑर्गेंजा सिल्क टिश्यू साड़ी शाइनी फैब्रिक पर होती है। यहां गोटा लेस के साथ जरी-सीक्वेन का काम है। साथ में मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज और सिल्वर नेकलेस फ्यूजन क्रिएट कर रहा है।