Hindi

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

भांजे के शादी में मामी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ट्राई करं उर्वशी रौतला का हॉल्टर नेक ब्लाउज। इसमें स्टोन और जरी का काम है। बाजार में बैकलेस स्टाइल पर इसे 1k तक खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

अगर आप लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो मॉडर्न हसीना लगते हुए वन शोल्डर ब्लाउज चुनें। इसे प्लीटेड पैटर्न पर तैयार किया गया है, साथ में रफल हेमलाइन खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवकट पैडेड ब्लाउज

फिटेड क्लोथिंग पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में उर्वशी रौतेला सा स्लीवकट पैडेड ब्लाउज होना चाहिए। इसे साटन फैब्रिक पर बनाया गया है, बुटिक और बाजार में 200-300रु में तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक वेलवेट ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर उर्वशी का वी नेक ब्लाउज सेसी लुक देगा। आप इसे वियर कर रानी से कम तो नहीं लगेंगी। इसे वेलेवट फैब्रिक पर सिलवाने के साथ रेडीमेड भी खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

बोल्ड-रीवीलिंग अवतार के लिए वॉर्डरोब में ट्यूब ब्लाउज जरूर शामिल करें। आप इसे सिल्क-बनारसी या फिर कांचीवरम साड़ी के साथ वियर रानी लग सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस सेसी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज बिना फैशन मंत्र अधूरा माना जाता है। लाल साड़ी हो या नीली-पीली हरी ये संग खिलता है। बाजार में फुल स्लीव से ब्रालेट पर इसकी ढेरों वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक