दीपिका पादुकोण ने नीता अंबानी के स्वदेशी स्टोर इवेंट में ऑफ व्हाइट कलर का बेहद खूबसूरत लॉन्ग अनारकली पहना। इसके साथ उन्होंने हैंडक्राफ्टेड नवरत्न पाटन पटोला दुपट्टा कैरी किया।
नवरत्न पटोला प्रिंट गुजरात के पाटन में बनने वाला एक खास प्रिंट है, जिसमें ट्रेडिशनल डबल इकत रेशमी धागों का कढ़ाई की जाती है। इसमें नवरत्न डिजाइन होते हैं।
अगर आप भी अपने सिंपल से सूट को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, तो व्हाइट या पिंक कलर के सूट के साथ ब्लू कलर का पाटन पटोला दुपट्टा लें। इस पर बहुत खूबसूरत हैंडवर्क किया गया है।
किसी भी कलर के सूट के ऊपर आप इस तरीके का रेड बेस में मल्टी कलर प्रिंट वाला पाटन पटोला दुपट्टा खरीद कर रख लें। ये फॉरएवर है और हर सूट के साथ जचेगा।
रेड कलर के बेस में बांधनी और पटोला प्रिंट वाला दुपट्टा आप चुन सकती हैं, जिसमें चारों तरफ बॉर्डर भी दी गई है और नीचे थ्रेड टैसल्स भी है।
किसी भी प्लेन सलवार कमीज पर इस तरह का रेड और ब्लू कॉम्बिनेशन वाला पाटन पटोला दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें चैक्स पैटर्न देकर बीच-बीच में एलीफेंट प्रिंट है।
रेड और येलो कलर के बेस में भी आप ट्रेडिशनल पाटन पटोला दुपट्टा चुन सकती हैं, जिसके ऊपर गोल्डन कलर की बनारसी लेस दी गई है। ये रेड या येलो कलर के सूट पर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।