Hindi

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान

Hindi

दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक

दीपिका पादुकोण ने नीता अंबानी के स्वदेशी स्टोर इवेंट में ऑफ व्हाइट कलर का बेहद खूबसूरत लॉन्ग अनारकली पहना। इसके साथ उन्होंने हैंडक्राफ्टेड नवरत्न पाटन पटोला दुपट्टा कैरी किया।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

पाटन पटोला दुपट्टे की खासियत

नवरत्न पटोला प्रिंट गुजरात के पाटन में बनने वाला एक खास प्रिंट है, जिसमें ट्रेडिशनल डबल इकत रेशमी धागों का कढ़ाई की जाती है। इसमें नवरत्न डिजाइन होते हैं।

Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi

सिंपल सूट पर कैरी करें पाटन पटोला दुपट्टा

अगर आप भी अपने सिंपल से सूट को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं, तो व्हाइट या पिंक कलर के सूट के साथ ब्लू कलर का पाटन पटोला दुपट्टा लें। इस पर बहुत खूबसूरत हैंडवर्क किया गया है।

Image credits: Instagram@patola_by_majestic
Hindi

मल्टी कलर पैटर्न पटोला दुपट्टा

किसी भी कलर के सूट के ऊपर आप इस तरीके का रेड बेस में मल्टी कलर प्रिंट वाला पाटन पटोला दुपट्टा खरीद कर रख लें। ये फॉरएवर है और हर सूट के साथ जचेगा।

Image credits: Instagram@silkaara_patola_saree
Hindi

रेड बांधनी प्रिंट पाटन पटोला दुपट्टा

रेड कलर के बेस में बांधनी और पटोला प्रिंट वाला दुपट्टा आप चुन सकती हैं, जिसमें चारों तरफ बॉर्डर भी दी गई है और नीचे थ्रेड टैसल्स भी है।

Image credits: Instagram@traditionally_in
Hindi

रेड एंड ब्लू कॉम्बिनेशन पाटन पटोला दुपट्टा

किसी भी प्लेन सलवार कमीज पर इस तरह का रेड और ब्लू कॉम्बिनेशन वाला पाटन पटोला दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें चैक्स पैटर्न देकर बीच-बीच में एलीफेंट प्रिंट है।

Image credits: Instagram@ravi_patola_art
Hindi

येलो रेड कॉम्बिनेशन पाटन पटोला दुपट्टा

रेड और येलो कलर के बेस में भी आप ट्रेडिशनल पाटन पटोला दुपट्टा चुन सकती हैं, जिसके ऊपर गोल्डन कलर की बनारसी लेस दी गई है। ये रेड या येलो कलर के सूट पर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram@prisha_patola_saree

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज

बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट