Hindi

वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs

Hindi

लहंगे पर बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज

आप फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन रही हैं, तो अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने के लिए वन शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। गोल्डन शिमर फैब्रिक में ये ब्लाउज स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram@janhvikapoor
Hindi

कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज

सिंपल से छोटे ब्लाउज की जगह आप लॉन्ग कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें हैवी एंब्रॉयडरी की गई है साथ ही शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स है।

Image credits: Instagram@kareenakapoorkhan
Hindi

वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

लहंगे में क्लासी और सोबर लुक के लिए आप डीप वी नेक में एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। पीछे से चाहे तो इसका गला बंद करवाएं या फिर एक राउंड शेप का कट दें।

Image credits: Instagram@theshilpashett
Hindi

वेलवेट ब्लाउज करें ट्राई

लहंगे पर सिंपल फैब्रिक की जगह आप वेलवेट के फैब्रिक का लाइट एंब्रॉयडरी वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज लें। विंटर वेडिंग में ऐसे ब्लाउज गर्मी के साथ स्टाइल भी देंगे।

Image credits: Instagram@labelbykriti
Hindi

मिरर वर्क डिटेलिंग ब्लाउज

येलो सिंपल से लहंगे के ऊपर आप येलो फैब्रिक में ही मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें ट्रेंडी लुक के लिए नीचे छोटे-छोटे लटकन टैसल्स लगाएं।

Image credits: Instagram@clothing_iksa
Hindi

बैकलेस फुल स्लीव्स ब्लाउज

लखनवी या कराची वर्क लहंगा पर आप सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। पीछे से इसे इनवर्टेड वी शेप देकर डोरी पैटर्न का बैकलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

जीरो नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना चाहती, तो आप जीरो नेकलाइन एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ चोकर सेट पहन कर अपने स्टाइल को पूरा करें। 

Image credits: facebook

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज