चेकर्ड साड़ी के साथ व्हाइट शर्ट ब्लाउज दिखने में काफी डीसेंट लगते हैं। ट्विंकल खन्ना का ये लुक प्रोफेसर या टीचर जरूर चुनें।
प्लेन रफल पिंक साड़ी के साथ आप चेकर्ड शर्ट ब्लाउज ट्राय करें। प्लेन साड़ी में भी ऐसे ब्लाउज पहने जा सकते हैं।
जरूरी नहीं है कि आप साड़ी के साथ ढीली शर्ट ही पहनें। फिट शॉर्ट शर्ट के साथ प्लीटेड पल्लू साड़ी पहनें। इससे भी आपका लुक डीसेंट लगेगा।
लूज साटन शर्ट ब्लाउज कंट्रास्ट कलर में ट्राय करें। ये प्रिंटेड, फ्लोरल साड़ी के साथ ट्राय करे जा सकते हैं।
अगर आप प्रोफेसर हैं तो कॉलेज में साड़ी के साथ लॉन्ग शर्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लैक शर्ट ब्लाउज दिखने में डीसेंट लगेगा।
आप प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड शर्ट ब्लाउज भी पहनकर सज सकती हैं। खास ओकेजन में हल्की ज्लेवरी भी पेयर करें।
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड