साल 2025 में डीप यू हैवी एंब्रॉयडरी से लेकर ज्वेलरी नेकलाइन ब्लाउज खूब पसंद किए गए। ऐसे ब्लाउज में यू नेकलाइन के साथ हाफ स्लीव्स पसंद की गईं।
साल 2025 में वेलवेट ब्लाउज में डिफरेंट नेकलाइन को खूब पसंद किया गया। वेलवेट में यू नेकलाइन को सोबर लुक चुना गया।
हैवी ज्वेलरी ब्लाउज के बैक में स्क्वायर नेकलाइन का भी खूब ट्रेंड रहा। ऐसे ब्लाउज के साथ डोरी लटकन खूब पसंद की गई।
बस्टियर मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन दिखने में काफी सोबर होते हैं और पार्टीवियर के लिए ऐसे ब्लाउज गर्ल्स के बीच पॉपुलर रहे।
डीप वी नेकलाइन ब्लाउज को न सिर्फ साड़ियों में बल्कि लहंगे में भी खूब पसंद किया गया। कम उम्र की महिलाओं में ये खूब पॉपुलर रहा।
साल 2025 में कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउज भी खूब पसंद किए गए। ऐसे ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ियों को पसंद किया गया।
शादी में दिखेंगी गेंदा फूल, पहनें अनन्या पांडे सी ऑरेंज बनारसी साड़ी
ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs