2025 खत्म होने वाला है। ये साल खट्टी-मीठी यादों के साथ बोला है। ऐसे में देखें इस साल महिलाओं को कौन से सलवार सूट सबसे ज्यादा पसंद आएं।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा अनारकली सूट
पार्टी लुक के लिए वजन छिपाने और स्टाइल देने वाला अंगरखा अनारकली सूट का जादू सिर चढ़कर बोला। ये 2-4k तक मिल जाएगा। साथ में मैचिंग इयररिंग्स कमाल लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
शरारा सलवार सूट
कैजुअल लुक के लिए यंग गर्ल्स के बीच शरार सलवार सूट का क्रेज सबसे ज्यादा रहा। 1000-1500रू तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप भी फैशनेबल दिखने के लिए इसे चुनें।
Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi
धोती कुर्ता सेट
ट्रेडिशनल+वेस्टर्न का फ्यूजन क्रिएट करते हुए धोती सलवार सूट 2025 के टॉप ट्रेंड में शुमार रहा। आप भी फ्यूजन लुक में बोल्डनेस जोड़ना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram
Hindi
को आर्ड कुर्ता सेट
सस्ते+कंफर्टेबल फैशन वाला को-आर्ड कुर्ता सेट पहनकर आप रानी से कम नहीं लगेंगी। डेलीवियर के लिए 2025 में महिलाओं ने इसे भी खूब पसंद किया।
Image credits: instagram Sonam Bajwa
Hindi
अनारकली सलवार सूट
पार्टी वियर सूट में यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक अनारकली सलवार सूट टॉप ट्रेडिंग में रहा। आप 3000रू की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल लेंथ सूट
कंट्रास्ट कलर का फैशन 2025 में सिर चढ़कर बोल रहा है। फुल लेंथ पर ऐसे सूट बाजार से लेकर ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप भी स्टाइल+फैशन पसंद करती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फर्शी सलवार सूट
पाकिस्तानी फर्शी सलवार सूट सेलेब्स का फेवरेट रहा। आप भी स्टाइल+क्लासीनेस एक साथ चाहती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर रखें।