Hindi

महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी

Hindi

शिमरी एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

जेनेलिया ने ऑर्गेंजा हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनी है। साथी के साथ कुंदन का मल्टीलेयर हार वियर किया है, जो उन्हें बेहद खूबसूरत दिखा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी गोल्डन वर्क साड़ी

जेनेलिया ने आइवरी और गोल्डन बॉर्डर स्ट्राइप्ड साड़ी वियर की है। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज उन्हें रॉयल क्वीन सा लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क जरी साड़ी

महाराष्टियन सिल्क साड़ी लुक एक्ट्रेस को खास दिखा रहा है। आप किसी पूजा फंक्सन के लिए ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

मेहंदी फंक्शन के लिए जेनेलिया की ग्रीन साड़ी लुक को रीक्रिएट करें। ऐसी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी जरी ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल के साथ स्ट्राइप्ड साड़ी लुक हर फंक्शन की शान बन सकते हैं। आपको ऐसे साड़ी लुक को फंक्शन के लिए रीक्रिएट करना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड रेड साड़ी

आप प्लीटेड रेड साड़ी में 1 के बजाय दो रंग चुन सकते हैं। ऐसी साड़ी दिखने में काफी फैंसी लगती है और किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं। 

Image credits: genelia deshmukh/instagram

गौरव खन्ना की तरह आपके पिया हो जाएंगे लट्टू, पहनें आकांक्षा चमोला सी 8 साड़ी

Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज

2025 में फैशन जबरदस्त ! महिलाओं को भाएं ये सलवार सूट

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज