गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला बेहद ही खूबसूरत है और ट्रेडिशनल आउटफिट में क्लासी लगती हैं। आप उनकी तरह टोमेटो रेड कलर की बनारसी साड़ी पहने, जिसके साथ बैकलेस ब्लू ब्लाउज पहनें।
किसी पूजा पाठ या गणेश चतुर्थी के मौके पर आप आकांक्षा चमोला की तरह पिंक कलर की बॉर्डर वाली नौवारी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ महाराष्ट्रियन नथ और ज्वेलरी जरूर पहनें।
पूजा में आप आकांक्षा की तरह व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पूरी साड़ी के बीच में स्वास्तिक प्रिंट है। साथ ही पल्लू पर मां दुर्गा का पोट्रेट बना हैं।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप आकांक्षा चमोला की तरह वाइन कलर शेड में रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें स्कर्ट पैटर्न देकर नीचे फ्रिल्स दी हुई है।
आकांक्षा चमोला की तरह आप किसी पूजा पाठ या फिर शादी में इस तरह की रेड और ब्लू कलर के बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर की बूटी ऑल ओवर दी हुई है।
ग्लैमरस लुक के लिए आकांक्षा चमोला की तरह आप गोल्डन कलर की नेट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें सीक्वेंस का हैवी पल्लू और प्लीट्स के पास हाफ सीक्वेंस वर्क दिया हुआ है।
आकांक्षा की तरह एकदम खिली-खिली वाइब्रेंट दिखने के लिए आप मल्टी कलर में रेनबो प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में ये साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी।