Hindi

गौरव खन्ना की तरह आपके पिया हो जाएंगे लट्टू, पहनें आकांक्षा सी साड़ी

Hindi

गौरव की वाइफ की तरह दिखें संस्कारी

गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला बेहद ही खूबसूरत है और ट्रेडिशनल आउटफिट में क्लासी लगती हैं। आप उनकी तरह टोमेटो रेड कलर की बनारसी साड़ी पहने, जिसके साथ बैकलेस ब्लू ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

महाराष्ट्रियन स्टाइल साड़ी करें कैरी

किसी पूजा पाठ या गणेश चतुर्थी के मौके पर आप आकांक्षा चमोला की तरह पिंक कलर की बॉर्डर वाली नौवारी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ महाराष्ट्रियन नथ और ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

स्वास्तिक और मां दुर्गा प्रिंट साड़ी

पूजा में आप आकांक्षा की तरह व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली बंगाली साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पूरी साड़ी के बीच में स्वास्तिक प्रिंट है। साथ ही पल्लू पर मां दुर्गा का पोट्रेट बना हैं।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

फ्रिल डिजाइन रफल साड़ी

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप आकांक्षा चमोला की तरह वाइन कलर शेड में रफल साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें स्कर्ट पैटर्न देकर नीचे फ्रिल्स दी हुई है।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी करें ट्राई

आकांक्षा चमोला की तरह आप किसी पूजा पाठ या फिर शादी में इस तरह की रेड और ब्लू कलर के बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर की बूटी ऑल ओवर दी हुई है।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी करें ट्राई

ग्लैमरस लुक के लिए आकांक्षा चमोला की तरह आप गोल्डन कलर की नेट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें सीक्वेंस का हैवी पल्लू और प्लीट्स के पास हाफ सीक्वेंस वर्क दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram@akankshagkhanna
Hindi

रेनबो प्रिंट साड़ी

आकांक्षा की तरह एकदम खिली-खिली वाइब्रेंट दिखने के लिए आप मल्टी कलर में रेनबो प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में ये साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Instagram@akankshagkhanna

Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज

2025 में फैशन जबरदस्त ! महिलाओं को भाएं ये सलवार सूट

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा