पूरे साल ये लेस चोटी ट्रेंड में रही है, ऐसे में बाल छोटे हैं, तो भी आप इस तरह की एलिगेंट हेयरस्टाइल को कर सकते हैं दिख सकते हैं सुपर स्टाइलिश।
स्लीक ओपन हेयरस्टाइल की ये लुक भी सालभर ट्रेंड में रही। इस तरह की ये हेयर लुक वेस्टर्न गाउन, ड्रेस और आउटफिट के साथ जचेगा।
जेनजी गर्ल्स के लिए भी यहां कुछ है, दिव्या खोसला की ये ओवन हेयर विथ फ्लावर बहुत स्टाइलिश और क्लासी है।
गजरा बन हेयर डू की ये खूबसूरत डिजाइन पूरे साल ट्रेंड में रहा है। साड़ी लहंगे के साथ आप इस तरह की हेयरस्टाइल बनाएं और पाएं दिव्या खोसला सी ब्यूटी।
साड़ी के साथ चाहिए कुछ अलग और क्लासी लुक तो आप इस तरह बो हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। ये साड़ी को रॉयल और विंटेज लुक देगी।
बाल छोटे हैं और चाहते हैं क्यूट और स्टाइलिश लुक तो इस तरह हाफ पोनीटेल लुक क्रिएट करें और दिखें सुंदर।
Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट
महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी
गौरव खन्ना की तरह आपके पिया हो जाएंगे लट्टू, पहनें आकांक्षा चमोला सी 8 साड़ी