शादी-पार्टी के लिए चाहिए ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक वाली ब्यूटी तो दीया मिर्जा की ये शरारा सूट, शादी पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है।
सिंपल-सोबर लेकर जरी और एंब्रॉयडरी लुक वाली सूट पसंद है, तो दीया मिर्जा की ये सूट आपके पास जरूर होनी चाहिए। ये आपको देगी सादगी में सुंदरता वाली ब्यूटी।
गोटा पट्टी सूट की ये डिजाइन हर मां के पास होनी चाहिए। ये सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है और पहनने के बाद गॉर्जियस लुक देगी।
पैचवर्क सूट की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और सिंपल है। डेलीवियर या फिर ऑफिस वियर के लिए चाहिए कुछ शानदार चीज तो ये सूट आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।
फ्रंट बटन में वी नेकलाइन और फुल स्लीव पैटर्न में ये सूट फ्लेयर्ड स्टाइल में मिल जाएगी। सूट की ये डिजाइन मॉम को देगी संतूर मां वाली ब्यूटी।
फ्लेयर्ड पैटर्न में प्रिंटेड सूट की ये डिजाइन हर किसी के पास होनी चाहिए। ऑफिस हो या फिर कैजुअल वियर ये दोनों के लिए बेस्ट है।
इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग
हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल
1.5 मीटर कपड़े में टेलर से सिलवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन
हर लुक में दिखेंगी ग्लैमरस, करें दिव्या खोसला के स्टनिंग हेयर डू