Hindi

इवेंट में दिखना है रॉयल, जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग

Hindi

नेट साड़ी विद लेयर हार

जेनेलिया ने एक इवेंट में मैरुन कलर के नेट साड़ी के साथ लेयर डायमंड हार पहनकर रॉयल लुक देती नजर आईं। उन्होंने इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाया था।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी विद ब्लेजर

अगर आप किसी एजुकेशनल इवेंट में शामिल होने जा रही हैं, तो स्टाइल को क्लासिक रखें। साड़ी के साथ शॉर्ट ब्लेजर पहनें और एक बड़े साइज का स्टड जोड़ें। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी व्हाइट साड़ी विद चोकर

आपके लिए जेनेलिया का यह लुक भी बेस्ट है। चिकनाकरी व्हाइट साड़ी के साथ पोनीटेल बनाएं और गले में अदाकारा की तरह चोकर स्टाइल करें। इयरिंग में हैंगिग नहीं, स्टड चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद स्ट्रैप्स साड़ी

आजकल स्ट्रैप्स साड़ी ट्रेंड में हैं। जेनेलिया ने यहां पर फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्ट्रैप्स साड़ी पहनी है। इसके साथ चोटी में फ्लावर गजरा बहुत ही फ्रेश लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन क्रश्ड साड़ी विद गोल्ड हसुली

जेनेलिया का यह लुक काफी प्यारा है। उन्होंने स्मोकी आइज मेकअप के साथ मैरुन साड़ी स्टाइल किया है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड हसुली पहना है। जो उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी झुमका विद ग्रीन साड़ी

अगर आपको किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होना है, तो आप जेनेलिया की तरह रेडी हो सकते हैं। साड़ी और ब्लाउज एंब्रॉयडरी वाला पहने और इसके साथ हैवी झुमका ट्राई करें।

Image credits: instagram

हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल

1.5 मीटर कपड़े में टेलर से सिलवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन

हर लुक में दिखेंगी ग्लैमरस, करें दिव्या खोसला के स्टनिंग हेयर डू

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस