Hindi

हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

लंबी ब्रेड में लगाएं गजरा

अदिति राव हैदरी की तरह लंबे बालों में आप ब्रेड बनाकर सफेद और लाल फूलों संग गजरा लगा सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

साइड ब्रेड से दिखाएं अदाएं

आप खुले बालों में सेंटर पार्ट करके साइड ब्रेड भी बना सकती हैं, जो काफी खूबसूरत दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेड

सूट में आप सिंपल सी चोटी बनाने के बजाय आप फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। लंबे बालों में ऐसा लुक खूब फबता है।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

बबल पोनीटेल

आजकल बबल पोनीटेल दिखने में काफी सुंदर लगती है और लंबे बालों में आसानी से बन भी जाती है।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

बालों को करें ओपन कर्ल

आप बालों को ओपन कर्ल करके उन्हें खूबसूरत दिखा सकती हैं। साथ में चाहे तो बालों को हाफ टाइट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लोअर बन

बालों में लोअर बन बनाकर खुद को सजाएं। ऐसा बन छोटे से बड़े सभी बालों में खूबसूरत दिखता है। पार्टी के लिए ऐसा हेयरस्टाइल बना राजकुमारी दिखें।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram

1.5 मीटर कपड़े में टेलर से सिलवाएं फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन

हर लुक में दिखेंगी ग्लैमरस, करें दिव्या खोसला के स्टनिंग हेयर डू

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट