Hindi

घरचोला से पोचमपल्ली तक, 2025 में ये पार्टी वियर साड़ी रही ट्रेंड में

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ियां

साल 2025 में कांजीवरम से लेकर बनारसी सिल्क साड़ियों का खूब ट्रेंड चला। इन साड़ियों में वाइब्रेंट कलर की खूब डिमांड रही। 

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

घरचोला साड़ी

ग्रिड पैटर्न के साथ जालीदार डिजाइन और शुभ रंगों जैसे लाल, गुलाबी हरे रंग से सजी घरचोला साड़ी भी पार्टी या शादी के लिए पसंद की गईं। गुजराती शादियों में खूब चलन रहा।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क पिंक साड़ी

ऑर्गेंजा से लेकर टिशू सिल्क साड़ियां भी शादी फंक्शन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद बनीं। इन साड़ियों में हैवी बॉर्डर पसंद किए गए। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी

सिर्फ सिल्क ही नहीं शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों को भी पार्टी वियर के लिए पसंद किया गया। इनमें प्लेन से लेकर एंब्रॉयडरी लुक खास रहे।

Image credits: Facebook- Vidya Balan
Hindi

मटैलिक साड़ियां

गोल्डन से लेकर सिल्वर, कॉपर तक की मटैलिक साड़ियों का क्रेज साल 2025 में देखने को मिला। इन साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी पसंद की गई।

Image credits: Instagram@sagarikaghatge
Hindi

पोचमपल्ली साड़ियां

साथ ही इकत प्रिंटिंग की टाई और डाई मैथड से बनाई गई पोचमपल्ली साड़ियां का भी खूब क्रेज रहा। तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले की साड़ियों का क्रेज दिखा। 

Image credits: pochampallysarees.com

शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स

बिना संकोच कर्वी गर्ल पहनें अंशुला सी 6 स्लीव लेस ड्रेस, पार्टी में दिखें गॉर्जियस

40+ मॉम दिखेंगी संतूर वाली मां, चुनें दीया मिर्जा से ट्रेंडी सूट

इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग