शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के लुक्स
Other Lifestyle Dec 09 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
इंद्रेश आचार्य और शिप्रा शर्मा की शादी
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने हाल ही में जयपुर में शिप्रा शर्मा के साथ शादी की। उनकी शादी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लग रहा है।
Image credits: Instagram@devnagar.official
Hindi
शादी में पहने शिप्रा जैसी राजस्थानी पोशाक
शिप्रा शर्मा की तरह आप भी अपने किसी वेडिंग फंक्शन में रानी पिंक कलर के राजस्थानी पोशाक पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन गोटा पट्टी वर्क और किरन लेस लगाई गई है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
वरमाला में पहने लाल लहंगा
शिप्रा शर्मा की तरह आप अपनी वरमाला में लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का ऑल ओवर वर्क किया गया है। चुन्नी में हैवी बॉर्डर के साथ गोटा पट्टी लेस लगी है।
Image credits: Instagram@shubhrajbhakti
Hindi
मिनिमल मेकअप लुक करें ट्राई
शिप्रा शर्मा की तरह आप भी अपनी वेडिंग में रेड लहंगे के साथ ग्रीन ज्वेलरी पेयर करके एकदम मिनिमल मेकअप लुक अपनाएं और एक छोटी सी बिंदी जरूर लगाएं।
Image credits: Instagram@shubhrajbhakti
Hindi
संगीत फंक्शन में ट्राई करें लाइट ब्लू लहंगा
संगीत या इंगेजमेंट में आप शिप्रा शर्मा की तरह प्रिंटेड स्काई ब्लू कलर का लहंगा चुनें। जिसमें पिंक, व्हाइट, येलो और सिल्वर कलर की डिटेलिंग है। साथ ही लहंगे में झालर और गोटा वर्क है।
Image credits: Instagram@shubhrajbhakti
Hindi
फेरों में ट्राई करें बनारसी साड़ी
शादी में फेरों के समय बनारसी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है। जैसे शिप्रा शर्मा ने येलो कलर की गोल्डन वर्क वाली बनारसी साड़ी पहनी है और उसके साथ एमराल्ड टेंपल ज्वेलरी कैरी की है।
Image credits: Instagram@mera_katni_shaher
Hindi
गोल्ड ज्वेलरी से करें लुक पूरा
येलो कलर की साड़ी को कंप्लीमेंट करने के लिए आप गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं। जिसमें गोल्ड का बड़ा सा मांग टीका, झुमकी और डबल लेयर नेकलेस पहने और मिनिमम मेकअप लुक अपनाएं।