Hindi

सूट के साथ 6 दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल, 2025 का रहा ट्रेंड

Hindi

शोल्डर-फिक्स्ड फ्रंट ड्रेप दुपट्टा

शोल्डर-फिक्स्ड फ्रंट ड्रेप दुपट्टा स्टाइल बेहद एलीगेंट लगता है। साल 2025 में यह लुक भी खूब वायरल हुआ। स्कैलॉप बॉर्डर और हैवी एम्ब्रॉयडरी दुपट्टे को रिच और रॉयल फिनिश देती है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल-साइड ड्रैपिंग स्टाइल

इस ब्लैक अनारकली के साथ हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टे की डबल-साइड ड्रैपिंग स्टाइल बेहद रॉयल लुक देती है। गोल्ड डिटेलिंग वाला यह दुपट्टा पूरे आउटफिट को ग्रैंड और फेस्टिव टच देता

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट यू शेप ड्रैपिंग

Front U-Shape Draping दुपट्टा लेने का एवरग्रीन तरीका है। यह हर तरह के सलवार-सूट पर जचता है। इससे नेकलाइन को हाइलाइट मिलता ै।

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड शोल्डर ड्रैपिंग

साल 2025 में भी वन साइड शोल्डर ड्रैपिंग ट्रेंड में रहा। दुपट्टे को एक कंधे पर पिन करके और बाकी हिस्सा खुला छोड़ दें। इससे स्लिम लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

नेक राउंड ड्रैपिंग

जेन जेड के बीच इस तरह से दुपट्टा लेने का चलन बढ़ा। गले पर दुपट्टा लपेट कर एक तरह छोड़ देना। इससे स्टाइलिश लुक मिलता है, खासकर ऑफ शोल्डर सूट के साथ।

Image credits: instagram
Hindi

बैक हैंड दुपट्टा ड्रैपिंग

फ्रंड की बजाय इसमें  सूट पर लड़की पीछे से दुपट्टा लेते हुए दोनों हाथों पर राउंड करती हैं। साल 2025 में सेलेब्स ने इस दुपट्टा स्टाइल को खूब आजमाया।

Image credits: instagram

घरचोला से पोचमपल्ली तक, साल 2025 में ये 6 पार्टी वियर साड़ियां रही ट्रेंड में

शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स

बिना संकोच कर्वी गर्ल पहनें अंशुला सी 6 स्लीव लेस ड्रेस, पार्टी में दिखें गॉर्जियस

40+ मॉम दिखेंगी संतूर वाली मां, चुनें दीया मिर्जा से ट्रेंडी सूट