Hindi

निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी

Hindi

सीक्वेन वर्क मल्टीकलर साड़ी

आप सीक्वेन वर्क से तैयार मल्टीकलर साड़ी पहन खुद को स्लिम दिखा सकती हैं। ऐसी साड़ियां हल्की होती हैं और फिगर को लार्ज नहीं दिखाती।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक जरी सिल्क साड़ी

आप ब्लैक जरी सिल्क साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहन खुद को ब्यूटी क्वीन दिखा सकती हैं।

Image credits: Anjali Anand/ instagram
Hindi

मटैलिक साड़ी लुक

मटैलिक साड़ी लुक दिखने में किसी सोबर लगते हैं। आप पिंक पट्टी बॉर्डर के साथ ऐसी साड़ी पहन खुद को खास दिखाएं।

Image credits: Anjali Anand/ instagram
Hindi

मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी

मल्टीकलर साड़ियां आपको आसानी से शिफॉन या फिर जॉर्जेट में मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों को आप पार्टी वियर के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram anjali anand
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ कॉटन सिल्क साड़ी पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

भले ही आपका वजन ज्यादा हो या फिर शरीर कर्वी, अपनी अलमारी में बनारसी साड़ी रखना न भूलें।

Image credits: instagram

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक

ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस

Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल

Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा