आप सीक्वेन वर्क से तैयार मल्टीकलर साड़ी पहन खुद को स्लिम दिखा सकती हैं। ऐसी साड़ियां हल्की होती हैं और फिगर को लार्ज नहीं दिखाती।
आप ब्लैक जरी सिल्क साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहन खुद को ब्यूटी क्वीन दिखा सकती हैं।
मटैलिक साड़ी लुक दिखने में किसी सोबर लगते हैं। आप पिंक पट्टी बॉर्डर के साथ ऐसी साड़ी पहन खुद को खास दिखाएं।
मल्टीकलर साड़ियां आपको आसानी से शिफॉन या फिर जॉर्जेट में मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों को आप पार्टी वियर के लिए चुन सकती हैं।
आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ कॉटन सिल्क साड़ी पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी वियर करें।
भले ही आपका वजन ज्यादा हो या फिर शरीर कर्वी, अपनी अलमारी में बनारसी साड़ी रखना न भूलें।
कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस
Kaftan Suit: कफ्तान सूट डिजाइंस प्राइज, 24 घंटे रहेंगी कंफर्टेबल
Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा