Hindi

गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! चुनें लिक्विड लिपिस्टिक के ट्रिक

Hindi

मैट, क्रीमी या ग्लॉसी फिनिश करें तय

लिक्विड लिपिस्टिक खरीदने से पहले तय करें कि आपको कौन सा लुक चाहिए। मैट में ड्राई लुक, क्रीमी में हल्का ड्राई लुक और ग्लॉसी चमकदार कम टिकने वाली लिपिस्टिक होती है। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से लिक्विड लिपिस्टक

पीची न्यूड, पिंक, चेरी रेड फेयर स्किन के ऊपर अच्छे लगते हैं। गलत शेड लिक्विड लिपिस्टिक होंठों को पॉप करेंगी और अच्छी नहीं लगेगी। कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से लिक्विड लिपिस्टक चुनें।

Image credits: social media
Hindi

चेक करें हाइड्रेटिंग इनग्रेडिएंट्स

विटामिन E, हायल्यूरोनिक एसिड, बादाम/जोजोबा ऑयल वाली लिक्विड लिपिस्टिक विंटर के लिए बेस्ट हैं। ऐसी लिपस्टिक होंठ क्रेक होने से बचाती हैं और दिनभर होंठ चमकते रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सस्ती लिपिस्टिक से बचें

लिक्डि लिपिस्टक हमेशा अच्छी क्वालिटी की खरीदें। खराब केमिकल या स्टेनिंग एजेंट वाली लिपिस्टिक आपके होंठ खराब कर देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंगमेंट जरूर करें चेक

लिक्विड लिपिस्टिक हाथ पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें। अगर लिपिस्टिक पैच बन रहा है या पिग्मेंट फेड हो रहा है तो ऐसी लिपिक्टिक खरीदने की गलती न करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लिक्विड लिपिस्टिक का टेक्सचर चेक करें

आप लिक्विड लिपिस्टिक का टेक्सचर भी चेक कर सकती हैं। अगर लिपिस्टिक ज्यादा चिपचिपी है तो उसे न खरीदें।

Image credits: social media

नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज

निकला पेट नहीं छिपाने की जरूरत! शान से पहनें अंजलि आनंद सी 6 साड़ी

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक

ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस