सर्दियों में जैकेट, स्वेटर और थर्मल्स की कीमतें इतनी बढ़ जाती हैं कि स्टूडेंट्स का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में अगर आपके पास सिर्फ ₹1000 का बजट है, तो भी विंटर शॉपिंग की जा सकती है।
सर्दियों में हर स्टूडेंट 3 चीजें जरूर ले। इनर लेयर थर्मल जैसा बेस पीस, गर्म लेयर स्वेटशर्ट या कार्डिगन और स्टाइलिश टॉपर स्कार्फ/कैप/ग्लव्स। ये तीन चीजें 1K में आसानी से आ जाएंगी।
सबसे किफायती ऑप्शन लोकल मार्केट है। दिल्ली के सरोजिनी-जनपथ, मुंबई के हिल रोड-फेशन स्ट्रीट, अहमदाबाद के लॉ गार्डन और लखनऊ से अलीगंज मार्केट से ₹100–₹350 में विंटर वियर ले सकते हैं।
बजट थ्रिफ्ट पेजेज ₹150–₹300 में सूट स्वेटशर्ट, ओवरसाइज़्ड शर्ट्स बेचते हैं। या ऑनलाइन ऑफर्स में Flash sale और winter clearance से स्वेटशर्ट ₹300–₹450, स्कार्फ ₹99 में मिल जाते हैं।
1K बजट में कॉलेज स्टूडेंट्स 3-4 ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट खरीदें। ये ऑनलाइन 300–400 पर पीस में मिल जाएगी। किसी भी जीन्स/जैगर/लेगिंग पर सेट पहनें और हर दिन अलग लुक पा सकती हैं।
₹150–₹200 की रेंज में आने वाले कई सारे कलर्स में आप बेसिक हाई-नेक और टर्टलनेक खरीद लें। ये सर्दियों का सबसे स्मार्ट पीस रहेगा। ये स्वेटशर्ट के नीचे और जैकेट के अंदर पहन सकती हैं।
विंटर वियर के लिए वूलन कैप या स्कार्फ जरूर लें। वूलन कैप/बीनी या मफलर सिर्फ ₹100–₹150 में मिल जाते हैं। यह एक छोटी लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट चीज है, क्योंकि सिर व गर्दन गर्म रखता है।
हर स्टूडेंट्स के पास फ्लीस लेगिंग या वॉर्म जॉगर का कलेक्शन जरूर होना चाहिए। ये ₹200 की रेंज से शुरू हो जाते हैं। लड़कियों के लिए फ्लीस लेगिंग सबसे बेस्ट है। इससे लुक स्लिम लगता है।
कॉलेज स्टूडेंट्स अक्सर सोचते हैं कि विंटर क्लोथ्स महंगे होते हैं। लेकिन इन्हीं स्मार्ट शॉपिंग टिप्स से ₹1000 में भी पूरा विंटर वॉर्डरोब तैयार हो सकता है।