नीलम के कई आउटफिट में पर्ल सिग्नेचर टच देते हैं। अगर आप एक रिच लेकिन सॉफ्ट शाइन चाहती हैं, तो पर्ल एंबेलिश्ड के साथ बॉर्डर सितारा जाल वर्क सूट सेट चुनें। ये नाइट में परफेक्ट लगेगा।
नीलम कोठारी की तरह आप भी कुछ हैवी लुक चाहती हैं तो सितारा स्टोनवर्क स्ट्रेट गरारा सूट चुनें। डार्क कलर में ये बहुत ही एलिगेंट लुक देगा। दुपट्टे पर स्मूद शिमर डिजाइन क्लासिक लगेगा।
नीलम येलो गोल्ड सूट में बेहद रॉयल दिख रहीं हैं। इसी स्टाइल वाला आप भी गोल्डन सीक्विन अनारकली संगीत नाइट के लिए ऑप्शन में रख सकती हैं। लॉन्ग फ्लेयर में यह बहुत ही कमाल का लुक देगा।
कुर्ते के चेस्ट पर सितारा वर्क की हैवी डिटेलिंग के साथ आप इस तरह का फैंसी बंधेज स्टाइल सितारा वर्क सूट भी चुन सकती हैं। वाइड प्लाजो के साथ इस वियर करेंगी तो बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।
मिररवर्क पेस्टल शरारा सेट आपको नीलम की तरह सटल संग ग्लोइंग लुक देगा। पेस्टल कलर के सूट में फाइन सितारा वर्क वाला शारारा सेट संगीत रात की रोशनी में जादू सा चमकता है।
सिंगिंग-डांसिंग मोमेंट्स के लिए इस तरह के हैवी सीक्विन वर्क ब्लैक सूट भी एलीगेंट लगते हैं। ये एवरग्रीन चॉइस हैं और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इसे एकबार जरूर ट्राय करें।
नीलम अक्सर नेट और सीक्विन के कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इसी से इंस्पायर्ड है आप भी ऐसा आइवरी सूट सेट ले सकती हैं। स्किन-टोन बेस पर सिल्वर सीक्विन खूबसूरत लगती है।