पार्टनर के साथ अगर डेट नाइट पर जाना है, तो रेड रेडी टू वियर साड़ी परफेक्ट है। टॉल गर्ल पर इस तरह की साड़ी बहुत ही जचेगी।
रफल व्हाइट साड़ी आपको फ्लेयर्ड लुक देती है। इसके साथ आप मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। पार्टी के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।
ट्यूब ब्लाउज के साथ सैटिन साड़ी में सोनल बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी लुक आप किसी शाम के इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं।
नए साल का जश्न मनाने के लिए टॉल गर्ल कुछ इस तरह के लुक क्रिएट कर सकती हैं। गोल्डन रेडी टू वियर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट लुक दे रहा है।
ब्लैक कलर की साड़ी का जलवा साल 2025 में भी कायम रखा। सीक्वेंस साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट कॉम्बो है।
क्लासिक लुक के लिए आप ऑफ व्हाइट साड़ी में इस तरह के डिजाइन चुन सकती हैं। स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर कर सकती हैं।
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन
Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी
नीलम कोठारी के 7 सितारा सूट डिजाइंस, नाइट में देंगे डायमंड वाली शाइन!
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज से वेलवेट तक, 2025 में 6 ब्राइडल ब्लाउज किए गए पसंद