मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन
Other Lifestyle Dec 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and gemini
Hindi
घारचोला चुनरी साड़ी
घारचोला में चुनरी साड़ी की ये डिजाइन बहुत प्यारी और एवरग्रीन साड़ी। एवग्रीन पीस चाहिए तो इस तरह की बारीक चुनरी के साथ आएगी।
Image credits: Instagram kanhasarees
Hindi
गोटा पट्टी चुनरी साड़ी
गोटा पट्टी साड़ी इस साल की ट्रेंडी साड़ी में से एक है, इस साड़ी को में चुनरी प्रिंट के साथ-साथ गोटा पट्टी का शानदार काम है, जो हर किसी को नई दुल्हन सी खूबसूरती देगी।
Image credits: Instagram priyazgallery
Hindi
रेड एंड पिंक चुनरी साड़ी
इस साल डबल शेड की साड़ी खूब चली, इसमें ये चुनरी प्रिंट और गोटा पट्टी का काम बहुत ज्यादा ट्रेंड में है, इसे भी आपकी बेटी और उनकी बेटी तक पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram mykaa_jaipur
Hindi
जॉर्जेट चुनरी साड़ी
चुनरी साड़ी के लिए बजट अच्छा है, तो आप इस तरह की जॉर्जेट चुनरी साड़ी ले सकते हैं। ये आपके ऊपर खूब जचेगी, साथ ही ये सालों से चल रही एवरग्रीन साड़ी है।
Image credits: Instagram priyazgallery
Hindi
पंचरंगी चुनरी साड़ी
पांच रंग की जॉर्जेट या फिर शिफॉन में चुनरी साड़ी की ये डिजाइन सावन में या फिर सादियों के सीजन में बहुत पसंद किया जाता है।
Image credits: Instagram suit_collection14
Hindi
पीलिया चुनरी साड़ी
पीलिया चुनरी साड़ी की ये डिजाइन ट्रेंडी और एवरग्रीन है। इसमें आपको हैंडवर्क के साथ-साथ गोटा पट्टी और जरदोजी समेत कई सारे पैटर्न पीलिया साड़ी में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram priyazgallery
Hindi
मल्टी कलर क्रेप चुनरी साड़ी
मल्टी कलर क्रेप में चुनरी साड़ी की ये डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है। व्हाइट क्रेप व्हाइट साड़ी में मल्टी कलर चुनरी साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन बहुत शानदार है।