लूज पंजाबी सूट की ये डिजाइन पंजाबियों में ही नहीं पाकिस्तानी सेलेब्स के बीच भी बहुत पसंद की जाती है। सूट में हैवी वर्क, एंब्रडयडरी और जरी का शानदार काम है।
Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi
बनारसी सलवार कमीज
बनारसी की चलन एवरग्रीन है। ऐसे में पंजाबी लुक चाहिए तो आप इस तरह की हैवी सलवार कमीज ले सकते हैं। बनारसी कुर्ती, मल्टीकलर दुपट्टा और जालवर्क की दुपट्टा बहुत खूब लगेगी।
Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi
सलवार और कलीदार सूट
कलीदार सूट शॉर्ट अनारकली वर्जन है, इसके साथ ये सलवार और कलीदार बहुत कमाल का है। ये सूट पहनने में आपको हैवी और ब्यूटीफुल लुक देगी।
Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडेड सलवार सूट
दुल्हन बनने वाली हैं, या फिर नई दुल्हन हैं इस तरह की लाल रंग की हैवी एंब्रॉयडेड सलवार सूट आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi
फरसी सलवार सूट
फरसी सलवार सूट इस साल खूब ट्रेंड में रहा, ये सूट बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगता है। ये सूट शादी में पहनने के लिए बेहतरीन है।
Image credits: punjabi.suit.designs Instagram
Hindi
टिश्यू सिल्क सलवार सूट
टिश्यू सिल्क में ये एंब्रॉयडरी सूट शादी में पहनने के लिए बहुत खूबसूरत और शानदार है। सूट की ये डिजाइन बहुत क्लासी और स्टाइलिश है।