मिरर वर्क से सजा सोनाक्षी सिन्हा का यह अनारकली सूट बेहद प्यारा लगता है। बॉटम पर सिंपल कट की जगह कटआउट डिजाइन दिया गया है, जिसे गोल्डन थ्रेड से खूबसूरती से हेम किया गया है।
Image credits: Sonakshi Sinha/Instagram
Hindi
गोटापट्टी बॉटम अनारकली सूट
पूरे सूट को प्लेन रखते हुए बॉटम में हैवी गोटापट्टी टच काफी रॉयल लुक देता है। आप इस तरह का घेरेदार अनारकली सूट किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिंज विद हैवी वर्क बॉटम अनारकली
शॉर्ट अनारकली सूट का बॉटम काफी रिच रखा गया है। गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क से इसे सजाया गया है और नीचे में गोल्डन फ्रिंज का टच दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर अनारकली
अगर इस तरह का अनारकली सूट हो तो फिर लहंगे की क्या जरूरत। हैवी वर्क अनारकली सूट में डबल लेयर रखा गया है। जो काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट अनारकली
ऑफ शोल्डर अनारकली के बॉटम में कटआउट डिजाइन बनाया गया है और उस पर गोल्डन सीक्वेंस और जरी का काम किया गया है। वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉटम रेड लहंगा
गोल्डन बॉटम वाला ये रेड अनारकली लहंगा नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ससुराल के किसी भी फंक्शन में इसे पहनकर आप बेहद ग्रेसफुल और संस्कारी बहू की तरह नजर आ सकती हैं।