Hindi

इस विंटर पहनें वेलवेट सूट की ये 7 स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक

Hindi

फुल-लेंथ स्ट्रेट स्लीव्स

सिंपल लेकिन एलिगेंट, फुल-लेंथ स्ट्रेट स्लीव्स वेलवेट सूट को क्लासी लुक देती हैं। ऑफिस पार्टियों या फॉर्मल फंक्शन के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram @sue.mue
Hindi

बेल स्लीव्स

बेल स्लीव्स जो नीचे से फैली हुई होती हैं, वेलवेट सूट में ग्रेस जोड़ती हैं। यह डिजाइन बहुत रिच दिखता है, खासकर हल्की एम्ब्रॉयडरी के साथ।

Image credits: instagram @jeem.official
Hindi

स्लिट स्लीव्स

आगे या साइड में स्लिट कट वाली फुल स्लीव्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Image credits: instagram @latest_dress_ideas
Hindi

पफ स्लीव्स

थोड़े पफ्ड कंधे और फिटेड स्लीव्स विंटर वेलवेट सूट को रॉयल टच देते हैं। पार्टी वियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन।

Image credits: instagram @selfiekurti_official
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड कफ स्लीव्स

स्लीव्स के कफ पर जरदोजी, गोटा, या थ्रेड वर्क वेलवेट सूट को बहुत ही एलीट लुक देता है। इस डिटेल से एक सिंपल सूट भी खास बन जाता है।

Image credits: instagram @latest_dress_ideas
Hindi

शीयर पैनल स्लीव्स

स्लीव्स में वेलवेट और नेट/ऑर्गेन्जा फैब्रिक का मिक्स बहुत ट्रेंडी लगता है। यह डिजाइन भारी नहीं लगता और स्टाइलिश भी है।

Image credits: instagram @_fasonlar_uz._
Hindi

केप स्टाइल स्लीव्स

केप-अटैच्ड या केप-इफेक्ट स्लीव्स इस विंटर सीजन का लेटेस्ट ट्रेंड हैं। शादियों या फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram @mallikamathurdesign

लहंगा हो जाएगा फेल, अनारकली सूट के घेरे में डलवाएं ये 5 डिजाइंस

Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन

Hair Accessories: बाल दिखेंगे घने ! वॉर्डरोब में रखें 6 हेयर एक्सेसरी

100Rs में गर्लफ्रेंड होगी हैप्पी, 6 क्यूट क्रिसमस गिफ्ट दें