Hindi

न्यू ईयर पर करेंगी शाइन, ट्राई करें मीरा कपूर से 7 ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

वी नेक बनारसी ब्लाउज

अगर आप नए साल पर कुछ क्लासिक ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, मीरा कपूर की तरह ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। वी-नेक बनारसी ब्लाउज आप प्लेन साड़ी संग जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज विद राउंडनेक

डीप राउंड नेक पर्ल ब्लाउज में मीरा कपूर की तरह रॉयलिटी पा सकती हैं। प्लेन साड़ी या लहंगा संग साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज

नए साल की शाम आप सब पर कयामत ढाहेंगी। ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज के साथ सीक्वेंस साड़ी स्टाइल करें। रेडीमेड मार्केट से इस पैटर्न का ब्लाउज आप खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट ब्लाउज डिजाइंस

मीरा के इस ब्लाउज पर स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ जियोमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी और बीड वर्क दिया गया है, जो इसे बेहद एलिगेंट लुक देता है। स्लीव्स पर पर्ल डिटेलिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स वाइल्ड नेक ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। नेट फैब्रिक में बने इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी संग भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल नेक ब्लाउज

मीरा की तरह यह ब्लाउज साल 2025 में खूब ट्रेंड में रहा। फुल नेक और फुल स्लीव्स वाले इस ब्लाउज की खासियत इसका बॉटम डिजाइन है, जिसमें स्टाइलिश W-कटिंग पैटर्न दिया गया है।

Image credits: instagram

न्यू ईयर पार्टी में नंबर 1 डीवा कहेंगे सब! पहनें Mouni Roy सी 6 ड्रेस

7 न्यू ट्रेंडिंग साड़ियां, शिल्पा शेट्टी के इंडियन वार्डरोब से चुनें

इस विंटर पहनें वेलवेट सूट की ये 7 स्लीव्स डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक

लहंगा हो जाएगा फेल, अनारकली सूट के घेरे में डलवाएं ये 5 डिजाइंस