Hindi

Rose Mehndi: छोटे पैटर्न, गहरे जज्बात ! रोज मेहंदी डिजाइन

Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

2025 में मिनिमल मेहंदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी हाथों को कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो फुल हैंड पर गुलाब की पंखुड़ियों की मेहंदी लगाएं, जो स्टाइल+ट्रेडिशनल लुक दे रही है।

Image credits: instagram- creamyhennacones
Hindi

बैंक हैंड मेहंदी डिजाइनभर

आजकल मंडला आर्ट बेस्ड बैक हैंड मेहंदी खूब पसंद की जा रही है। यहां बड़े-बड़े दो फूलों को चेन से जोड़कर अटैच किया है। आप भी भरवा लुक के लिए इसे चुनें। 

Image credits: instagram- henna_vogue_colombo
Hindi

फ्रंट हैंड भरवा मेहंदी

घर में शादी या कोई फंक्शन है तो बड़े से गुलाब के फूल वाली ये रोज मेहंदी कमाल का लुक देगी। इसे अरेबिक और बूटी के साथ बनाया गया है, जोकि बहुत ज्यादा सुंदर लग रही है।

Image credits: instagram-
Hindi

रोज मेहंदी

मेहंदी लगाना जानती हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय गुलाब की पत्तियों वाली ऐसी बैंक मेहंदी चुनें। यहां पर आउटलाइनिंग को हाइलाइट करते हुए कमाल का लुक दिया गया है।

Image credits: instagram- priya_mehndi_art__
Hindi

मिनिमल रोज मेहंदी डिजाइन

मुस्लिम देशों खासकर पाकिस्तान में आउटलाइनिंग रोज मेहंदी पसंद की जाती है। इसे लगाना भी आसान है और ये बिल्कुल 3D लुक देती है, आप भी इसे विकल्प बना सकती हैं।

Image credits: instagram- priya_mehndi_art__
Hindi

फिंगर रोज मेहंदी डिजाइन

फ्रंट-बैक से हटकर हाथों के पीछे फिंगर रोज मेहंदी लगाएं। यहां गुलाब के फूल की बजाय डिटेलिंग आकार की पंखुड़ियां हैं। आप भी इसे लगाकर रानी से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram-

Kurta Set: ननद होगी इंप्रेस, 3K में गिफ्ट करें भाग्यश्री से सूट

रजाई-कंबल से आ रही बदबू? ये 7 तरीके करेंगे मिनटों में फ्रेश

मेहंदी-हल्दी में जन्नत की हूर बनाएं, ट्राई करें ये लहंगा-चूड़ी

गोल्डन साड़ी से बनारसी तक, नए साल में पहनें Rupali Ganguly सी 6 साड़ी