Hindi

Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय

Hindi

6 लेटेस्ट वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

क्रिसमस ईव पर अगर आप कुछ ऐसा हेयरस्टाइल ट्राय करना चाहती हैं तो वॉटरफॉल हेयरस्टाइल परफेक्ट चॉइस है। इस खास डे पर आप 6 लेटेस्ट हेयरस्टाइल आपको पार्टी-रेडी लुक देगी।

Image credits: Asianet News
Hindi

हाफ-अप मिनी ब्रेड वॉटरफॉल स्टाइल

हाफ-अप में कुछ नया ट्राय करना है तो ऐसी मिनी ब्रेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल बेस्ट है। जो लड़कियां खुले बाल पसंद करती हैं, लेकिन चेहरे पर बाल नहीं चाहतीं तो ये यंग और फ्रेश लुक देगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फॉलिंग वॉटरफॉल ब्रेड विद रिबन

क्रिसमस ड्रेसेज और गाउन के साथ इस तरह की फॉलिंग वॉटरफॉल ब्रेड विद रिबन हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगेगी। इसके साथ बालों को स्ट्रैट पैटर्न में रखेंगी तो लुक निखरकर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

क्राउन वॉटरफॉल ब्रेड विद फ्लोवर

क्लासिक वॉटरफॉल ब्रेड सबसे ज्यादा पॉपुलर डिजाइन है। इसमें क्राउन पर ब्रेड बनाई जाती है और बालों की लटें झरने की तरह नीचे गिरती रहती हैं। इसके ऊपर फ्लोवर एसेसरीज लगाकर सजाएं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फ्रंट ब्रेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

क्रिसमस ईव के लिए हेयर पिन, पर्ल क्लिप्स या मिनी स्टार एक्सेसरी के अलावा ऐसी फ्रंट ब्रेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल ट्राय करें। यह सिंपल हेयरस्टाइल आपको एकदम सोबर फेस्टिव टच देगी।

Image credits: Gemini AI
Hindi

डबल ब्रेड कर्ल्ड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

अगर आप ग्लैम लुक चाहती हैं, तो कर्ल्स के साथ डबल ब्रेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल ट्राय करें। हल्के कर्ल्स बालों को वॉल्यूम देते हैं और यह स्टाइल नाइट पार्टी और डिनर डेट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagam
Hindi

डबल साइड वॉटरफॉल ब्रेड

इस स्टाइल में दोनों साइड से वॉटरफॉल ब्रेड बनाई जाती है और पीछे जाकर चोटी बनाई जाती है। यह हेयरस्टाइल पार्टी और फेस्टिव फंक्शन के लिए बेहद ट्रेंडी मानी जाती है।

Image credits: Gemini AI

बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल

Rose Mehndi: छोटे पैटर्न, गहरे जज्बात ! रोज मेहंदी डिजाइन

Kurta Set: ननद होगी इंप्रेस, 3K में गिफ्ट करें भाग्यश्री से सूट

रजाई-कंबल से आ रही बदबू? ये 7 तरीके करेंगे मिनटों में फ्रेश