आप वेस्टर्न लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्रीलीला की तरह कर्ल हेयर करने के बाद पोनीटेल कर सकती हैं।
आप सिर्फ बन नहीं बल्कि पोनीटेल में भी गजरा लगा सकती हैं। इसके लिए मेसी पोनीटेल परफेक्ट आइडिया रहेगा।
गोटापट्टी का इस्तेमाल आप लंबे बालों में कर सकती हैं। ब्रेड बनाकर एक्ट्रेस की तरह चोटी में गोटापट्टी लगाएं।
आप बालों को कर्ल करके ओपन रख सकती हैं। बालों को सिल्की बनाने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें।
छोटे बालों में सिंपल लुक चाहिए तो आप अप हेयरबन बनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
सीधी सादी छवि चाहिए तो लंबे बालों में सिर्फ ब्रेड बना लें। बालों में फ्रिंज की मदद से खुद को थोड़ा स्टाइलिश दिखाएं।
सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स
हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब
Waterfall Hairstyle: 6 वॉटरफॉल हेयरस्टाइल इस क्रिसमस ईव करें ट्राय
बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल