Hindi

Blouse Design: कम्फर्ट संग क्लास, 30+ वुमन के लिए फैंसी ब्लाउज

Hindi

वी नेक ब्लाउज

हाल में 30 साल की उम्र पार की है और आप लुक को कन्फ्यूज है तो वॉर्डरोब में वी नेक ब्लाउज जरूर रखें। ये आपको एज से छोटा दिखाने के साथ रीगल लुक देता है। ये स्टिच और रेडीमेड मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज टाइमलेस ब्यूटी का परफेक्ट एक्जाम्पल है। इसे 30+  वुमन क्या 60 वर्ष वुमन भी आराम से पहन सकती हैं। ये हैवी-सोबर साड़ी संग खिलता है। बाजार में 200रु तक ये मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

ऑफिस जाती हैं तो 30 के बाद वॉर्डरोब में हाई नेक ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। ये फॉर्मल और एथनिक हर आउटफिट के साथ गजब की शाइन देता है। इस ब्लाउज संग ज्वेलरी और मेकअप मिनिमल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

प्लेन से हटकर स्टैंड कॉलर नेक ब्लाउज उम्र संग आउटफिट में ग्रेस जोड़ता है। आप भी बेसिक पैटर्न से थक चुकी हैं तो ऑफिस और आउटिंग के लिए टेलर भैया से हुबहू डिजाइन स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

बस्टियर पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज फेस्टिव-पार्टी सीजन के लिए परफेक्ट है। ये बस्ट एरिया कवर करते हुए चार्मिंग फ्यूजन देता है। आप भी न्यूली मैरिड हैं तो 30+ में इसे ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बोहो ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लेन से हटकर बोहो ब्लाउज चलन में है। ये रीवीलिंग न होकर भी सेसी और बोल्ड लुक देते हैं। सितारा और प्रिंटेड पैटर्न पर इन्हें ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-700रु में खरीदा जा सकता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

30+ में रीगल और रॉयलिटी महिलाओं को ज्यादा पसंद आती है। आप भी ऐस ही कुछ ढूंढ रही हैं, क्लोसेट में एंब्रॉयडरी ब्लाउज रखें। ये प्लेन-हैवी साड़ी को बैलेंस लुक देने के साथ बोल्ड बनाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन से हटकर चोली कट मधुबाला ब्रालेट ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे है। यहां पर नेक को डीप है,साथ में झुमका लटकन लुक इन्हेंस कर रहे हैं। आप इसे स्टिच कराए तो ज्यादा बढ़िया है। 

Image credits: instagram

छा जाएगा गोरी मैम सा धुरंधर लुक! फंक्शन में ट्राय करें Saumya Tandon सी साड़ी

सीधी सादी लगेंगी स्टाइलिश गर्ल! श्रीलीला सी 6 हेयरस्टाइल करें ट्राय

सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट दोनों चाहिए? ट्राई करें ये 7 ट्रेंडी बूट्स

हैंगिंग होम डेकोर 7 आइटम, 200Rs में बदले घर की वाइब