स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज में करीना कपूर ने जमकर तारीफे लूटी। करीना का 2025 में ये ब्लाउज लुक खूब वायरल हुआ।
कृति सेनन का ब्रालेट ब्लाउज दिखने प्लेन साड़ी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसे ब्लाउज साल 2025 में खूब पसंद किए गए।
शनाया कपूर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी और न्यू लुक है। पेंसिल स्कर्ट के साथ ऐसे ब्लाउज खूब दिखते हैं।
हर्षाली मल्होत्रा का डबल स्ट्रेप ब्लाउज भी खूब है। साल 2025 में एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ ही साड़ी में फैंसी ब्लाउज डिजाइन वियर किए।
मीरा कपूर का एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज से लगाकर स्लीवलेस लुक तक चर्चा में रहा। मीरा कपूर का फैशन साल 2025 में छाया रहा।
ट्विंकल खन्ना का चेकर्ड साड़ी के साथ शर्ट पैटर्न ब्लाउज इस साल स्कूल टीचर्स से लेकर प्रोफेसर्स की पहली पसंद बना।
बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन
Cartoon से Theme Cake तक, फर्स्ट बर्थडे के लिए 6 शानदार केक आइडिया
क्रिसमस में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें रेड बॉडीकॉन के ट्रेंडी डिजाइन
Baby Boy Name: हर जगह होगी तारीफ, 'त' से लड़कों के यूनिक नाम