Hindi

Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट

Hindi

पाकिस्तानी कुर्ता सेट

क्लोसेट में रुबीना दिलैक सा पाकिस्तानी कुर्ता सेट विद दुपट्टा जरूर रखें। यहां नेकलाइन, कुर्ती बॉर्डर से स्लीव और सलवार हेमलाइन पर जरी वर्क है। इसे 3-5K में खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

बांधनी शरारा सूट

शादी ब्याह से फेस्टिव सीजन में बांधनी शरारा सूट कमाल का लुक देंगे। आप इन्हें 2k तक खरीद सकते हैं। सूट सोबर है, इसलिए ज्वेलरी और मेकअप थोड़ा हैवी रखें। 

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

प्लेन अनारकली सूट

साटन फैब्रिक पर रुबीना दिलैक का फुल लेंथ अनारकली सूट प्रिंसेस वाइब देगा। यहां पर हाफ चोली पहले से अटैच है। आप ऊपर से भी कोटा पहन सकती हैं। मीशो-मित्रा पर ऐसे सूट 1k तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

कॉटन कुर्ता सेट

वजन छिपाने के लिए कलीदार कॉटन कुर्ता सेट से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसे आप डेली वियर से लेकर शादी-पार्टी में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

कटआउट शरारा सूट

चेस्ट को परफेक्ट शेप देते हुए कटआउट शरारा सूट 2025 के टॉप फैशन में शुमार है। आप भी कम पैसों में हीरोइन वाला लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

रुबीना ने एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती को प्रिंट प्लाजो और ऑर्गेंजा दुपट्टा संग पहना है। आजकल ऐसा थ्री पीस सेट महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। 

Image credits: instagram- rubinadilaik
Hindi

पंजाबी पटियाला सूट

वॉर्डरोब में रुबीना दिलैक सा सोबर पटियाला सलवार सूट भी जरूर होना चाहिए। इसे सिलवाने के साथ ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार रुपए तक खरीदा जा सकता है। 

Image credits: instagram- rubinadilaik

2025 का फैशन ट्रेंड: बहू-सास दोनों की पसंद बने ये 8 सलवार-सूट कलर

कुर्ते में 2 इंच का कट बढ़ा देगा गजब खूबसूरती, खरीदें 6 कटआउट कुर्ता सेट

एनिमल प्रिंट से डबल स्ट्रेप तक, इन 7 सितारों ने पहनें सबसे डिजाइनर ब्लाउज

बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन