Hindi

दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल

Hindi

सूट संग शॉल स्टाइल करने का तरीका

सर्दियों में शॉल कैरी करना ठंड से तो बचाता है और रॉयल लुक भी देता है। आप भी साड़ी संग शॉल कैरी थक चुकी हैं तो यहां देखें सूट के साथ शॉल पहनने के तरीके, जो आपके काम आएंगे। 

Image credits: Instagram Rekha Bhardwaj
Hindi

हाथ पर बांधे शॉल

प्लेन सूट के साथ आप दुपट्टा की बजाय इस तरह से प्रिंटेड पश्मीना या शनील शॉल कैरी कर सकती हैं। ये डेली वियर तो नहीं लेकिन शादी-फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड रैप

आप ओपन या ड्रेपिंग से थक चुकी हैं तो प्लेन सूट के साथ हैवी एंब्रॉयडरी पर शॉल को राउंड रैप करें। ये रीगल और हटकर लुक देता है। साथ ही बिना किसी परेशानी के आराम से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन फ्रंट

ओवर ड्रेसिंग नहीं चाहिए, सलवार सूट के साथ बनारसी प्रिंट शॉल कमाल लगेगा। यहां सोनम कपूर ने दुपट्टा पहना है, हालांकि हूबहू पैटर्न पर शॉल भी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड स्टाइल

ब्लू प्रिंट अनारकली कुर्ती संग जेनेलिया ने एंब्रॉयडरी वर्क पर दुपट्टा स्टाइल किया है। आप चाहे तो इस तरह हैवी डिजाइन वाला शॉल भी मैचिंग में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शोल्डर कवर

कंट्रास्ट लुक साड़ी-सूट के साथ जमकर खिलता है। आप भी फैशन क्वीन लगना चाहती हैं तो किसी भी बेंज कलर कुर्ता सेट को कंट्रास्ट शॉल संग शोल्डर कवर स्टाइल में पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी स्टाइल

फॉलिंग फॉर्वर्ड स्टाइल में सूट संग ऐसा स्टाइल जंचता है। इसे राउंड कवर करते हुए दाहिने शोल्डर पर ड्रेप किया गया है, जो साड़ी के पल्लू जैसा लुक दे रहा है। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram

No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें

Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट

2025 का फैशन ट्रेंड: बहू-सास दोनों की पसंद बने ये 8 सलवार-सूट कलर

कुर्ते में 2 इंच का कट बढ़ा देगा गजब खूबसूरती, खरीदें 6 कटआउट कुर्ता सेट