Hindi

प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा

Hindi

बेस्ट लहंगा स्टाइलिंग ट्रिक

प्लस साइज होना स्टाइल में रुकावट नहीं, बल्कि असली फैशन ट्रिक है। दिव्यांका त्रिपाठी के इन स्टाइलिंग ट्रिक से चर्बी को आसानी से छुपाया जा सकता है और रॉयल लग सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव जैकेट ब्लाउज

प्लस साइज में ब्लाउज का रोल बहुत बड़ा होता है। दिव्यांका की तरह आप फुल स्लीव जैकेट ब्लाउज को लहंगा पर स्टाइल करें। ये आर्म फैट और बैली फैट कवर करता है और लुक को एलिगेंट बनाता है।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

ड्रैप दुपट्टा इन साइड स्टाइल

दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर डार्क शेड्स जैसे मॅरून, एमराल्ड ग्रीन और नेवी ब्लू पहनती नजर आती हैं। इस तरह का ड्रैप दुपट्टा इन साइड स्टाइल बॉडी को स्लिमर लुक देता है।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

कुर्ती चोली स्टाइल विद लहंगा

दिव्यांका का स्टाइल बताता है कि प्लस साइज पर नेट और शिफॉन जैसे फैब्रिक ज्यादा अच्छे लगते हैं। लहंगा पर कुर्ती स्टाइल वाली चोली वियर करें। इससे लुक ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

हाई-वेस्ट ए-लाइन लहंगा

दिव्यांका अक्सर हाई-वेस्ट ए-लाइन लहंगा चुनती हैं, जो पेट और हिप एरिया को अच्छे से कवर करता है। इस कट में नीचे की ओर फ्लो होने से बॉडी लंबी और स्लिम दिखती है।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

लॉन्ग चोली और हैवी वर्क लहंगा

अगर पूरा लहंगा हेवी होगा, तो बॉडी भारी कम दिखेगी। हैवी वर्क वाले लहंगा और लॉन्ग ब्लाउज का कॉम्बिनेशन प्लस साइज पर परफेक्ट बैठता है। इससे पेट एरिया कम हाईलाइट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद लहंगा स्टाइल

लहंगे में ब्लाउज के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। बॉडी शेप बैलेंस करने के लिए आप ऐसी स्लिट लॉन्ग कुर्ती को भी लहंगा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। पेट और कमर एरिया कवर हो जाएगा।

Image credits: Instagram

कम हाइट स्किनी गर्ल्स का दिखेगा परफेक्ट फिगर, पहनें Palak Tiwari से लहंगे

दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल

No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें

Salwar Suit: रुबीना दिलैक सा दिलदार लुक ! चुनें 7 सलवार सूट