Hindi

पुराने सिल्क के दुपट्टे को फेंके नहीं, इन 6 तरह से करें Reuse

Hindi

जैकेट या श्रग

पुराने सिल्क के दुपट्टे से आप एक सुंदर श्रग या शॉर्ट जैकेट बनवा सकते हैं। इसे आप किसी भी इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनवाएं हैंड बैग

सिल्क के दुपट्टे को फेंकने या किसी को देने के बजाए, इस तरह से खूबसूरत रफल या फिर पैच वर्क वाली हैंड बैग भी बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनवाएं ब्लाउज या क्रॉप टॉप

सिल्क के दुपट्टे से आप इस तरह से खूबसूरत ब्लाउज या पिर क्रॉप टॉप बनवा सकते हैं, जो सिलक की साड़ी और एथनिक लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश टेबल रनर बनाएं

दुपट्टे को काटकर एक स्टाइलिश टेबल रनर बनाया जा सकता है। सिल्क के कपड़े की खूबसूरती आपकी टेबल सजावट में चार चांद लगा देगी और यह देखने में भी बेहद आकर्षक लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोटली बैग बनाएं

सिल्क का दुपट्टा पोटली बैग बनाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसे किसी शादी या खास मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुशन कवर बनाएं

पुराने सिल्क के दुपट्टे से कुशन कवर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। सिल्क का टेक्सचर और चमकदार लुक आपके लिविंग रूम या बेडरूम के कुशन को एक रॉयल लुक देगा।  

Image Credits: Pinterest