लटक रही तोंद भी छुपाना आसान! Eid पर बाजी को खरीदवाएं ऐसे 7 अनारकली सूट
Other Lifestyle Apr 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कलीदार सूट डिजाइन
कलियों वाले सूट का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरीके के अनारकली सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करके भी बनवा सकती हैं। इसमें मोटापा छुपाना आसान होता है।
Image credits: social media
Hindi
शरारा स्टाइल अनारकली सूट
फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा यह सूट डिजाइन किया गया है। इस तरीके के गोल्डन वर्क स्लिट कट कुर्ती स्टाइल सूट आपके मोटे पेट को आसानी से छुपा सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
हैवी नेट वर्क सूट डिजाइन
व्हाइट कलर के साथ गोल्डन वर्क काफी ज्यादा खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड में लगभग 5,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
लखनवी स्टाइल अनारकली
थ्रेड वर्क और लाइट कलर्स आजकल काफी चलन में है। आप इस तरीके के फैंसी वर्क वाले लखनवी स्टाइल अनारकली सूट को आसानी से खरीद सकती हैं और ये काफी लूज फिट होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बनारसी स्टाइल अंगरखा अनारकली
इस तरह के रॉयल लुक के लिए आप बनारसी स्टाइल वाले अंगरखा अनारकली सूट चुनें। ये रेडीमेट में आपको मिल जाएंगे और ये काफी ईजी टू एडजस्ट होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क डिजाइन कॉलर सूट
सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के चंदेरी फैब्रिक से बने सिल्क सूट को पहन सकती हैं। इस तरीके के सूट को कॉलर के साथ बनवाएं तो आप देखने में काफी पतली लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
हैवी एंब्रायडरी स्टाइल अनारकली
ग्लैमरस और बोल्ड लुक के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल चाहती हैं तो इस तरह के आइवरी अनारकली सूट को पहन सकती हैं। जिसमें हैवी एंब्रायडरी होगी तो ये फेस्टिव ओकेजन पर शानदार लगेगा।